प्रतिमाएं चोरी: बदमाश जिनालय के ताले तोड़कर अष्ट धातु की ले गए चार प्रतिमाएं, सिद्ध क्षेत्र आहार जी जैन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना

प्रतिमाएं चोरी: बदमाश जिनालय के ताले तोड़कर अष्ट धातु की ले गए चार प्रतिमाएं, सिद्ध क्षेत्र आहार जी जैन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

टीकमगढ़5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चोरी की घटना के बाद सुबह मंदिर में जांच करती डॉग स्कवॉड की टीम।

बीती रात बदमाशों ने बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध जैन मंदिर को अपना निशाना बनाया। बदमाश जिनालय का ताला तोड़कर मंदिर से अष्ट धातु की चार प्रतिमाएं चुरा ले गए। घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात की बताई जा रही है। जैन समाज का बुंदेलखंड में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आहार जी के मंदिर में यह चोरी की वारदात हुई।

बल्देवगढ़ पुलिस ने बताया कि कटर से मंदिर का जाल काटकर चोर मंदिर में अंदर घुसे और जिनालय के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से वेदी पर विराजमान अष्ट धातु के 9 इंच के भगवान शांतिनाथ, 7 इंच के भगवान महावीर की प्रतिमा और 15 इंच की पंचमेरू उठा ले गए। सुबह जब दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे तो मंदिर का तार, ताले टूटे व वेदियों पर भगवान की प्रतिमाएं नहीं मिलीं।

समाजजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
चोरी की घटना के बाद जैन समाज के लोगों ने बल्देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद मौके पर एफएसएल व डॉग स्कवॉड की टीम भी पहुंची। पुलिस चोरों की तलाश में लग गई है। बल्देवगढ़ थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही चोरों का पता लगाकर मामले का खुलासा करेगी।



Source link