बड़ी खबर: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुए रोहित शर्मा

बड़ी खबर: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुए रोहित शर्मा


भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (फोटो-@ImRo45)

आईपीएल (IPL 2020) में लगी चोट के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एनसीए में रिहैब से गुजर रहे थे और उनके ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावना भी काफी कम लग रही थी


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 15, 2020, 3:44 PM IST

नई दिल्‍ली. पिछले कुछ दिनों से भारतीय सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर लगाए जा रहे कयास आखिरकार मंगलवार को थम गए. रोहित आज सुबह ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं और अब उनकी नजर मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने पर है. सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. एक सूत्र ने एएनआई से कहा कि रोहित ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं, वह दुबई होते हुए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचेंगे. वह अपने क्‍वारंटीन समय के दौरान अपनी फिटनेस पर काम करेंगे.

यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. इस चोट के चलते उन्‍हें पहले ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया गया था, मगर चोट की स्थिति को जानने के बाद उन्‍हें टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया. हालांकि वह भारतीय टीम के साथ दुबई से सीधे ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए और वह पारिवारिक कारणों के चलते भारत लौट आए थे. दिवाली के बाद वह रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी चले गए.

यह भी पढ़ें:

विवाद के बाद अब इस टीम के साथ मैदान पर वापसी करेंगे अंबाती रायडूIND vs AUS: भारत के पास है ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीन टेस्ट सीरीज में जीतने का मौका

क्‍वारंटीन में फिटनेस पर करेंगे काम 

एनसीए के फिजियो ने शुक्रवार को रोहित को क्‍लीन चिट दे दी थी और इसके बाद शनिवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि वह ऑस्‍ट्रेलिया के लिए मेडिकल रूप से फिट हैं और वह वहां पर क्‍वारंटीन के दौरान भी अपनी फिटनेस पर काम करेंगे. बीसीसीआई ने रिलीज जारी करके कहा कि रोहित शर्मा को डिटेल कार्यक्रम दे दिया गया है, जो उन्‍हें दो सप्‍ताह के क्‍वारंटीन में करना होगा. क्वारंटीन खत्म होते ही मेडिकल टीम उनकी फिटनेस को देखेगी. इसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खलने पर कोई फैसला लिया जाएगा.





Source link