बाजार में आ गई नई इंश्योरेंस पॉलिसी, उतना ही प्रीमियम चुकाएं जितना गाड़ी चलाएं

बाजार में आ गई नई इंश्योरेंस पॉलिसी, उतना ही प्रीमियम चुकाएं जितना गाड़ी चलाएं


इस पॉलिसी के तहत ग्राहक जिस दिन गाड़ी चलाएगा उसे बस दिन का प्रीमियम भुगतान करना होगा

New Insurance Policy: इंश्योरेंस कंपनियां मार्केट में ऐसी बीमा पॉलिसी लॉन्च कर रही हैं जिसके तहत ग्राहक को बस जिस दिन गाड़ी चलाएंगे उस दिन का प्रीमियम देना होगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 15, 2020, 11:39 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) का ऑटोमोबाइल कारोबार पर काफी असर हुआ है. जिसके चलते कई वाहन निर्माता कंपनी कारोबार को ट्रैक पर लाने के लिए अपने वाहनों पर कई स्कीम और ऑफर्स दे रही है. इसी को देखते हुए कई बीमा कंपनियां भी नई इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) लेकर आई है. इस पॉलिसी के तहत उपयोगकर्ता जिस दिन गाड़ी चलाएगा उसे बस दिन का प्रीमियम भुगतान करना होगा. इस बीमा पॉलिसी को जब चाहें चालू और बंद किया जा सकता है.

इन कंपनियों की ले सकते हैं Pay as you drive पॉलिसी
अगर आप भी ऐसी पॉलिसी लेना चाहते हैं जिसमें सिर्फ उतना ही प्रीमियम भरना हो जितना आपने गाड़ी चलाई है तो आप एडलवाइस स्विच (Edelweiss SWITCH) और टाटा एआईजी (Tata AIG) की ऑटो सेफ़ ( Auto Safe) पॉलिसी ले सकते हैं. पॉलिसी होल्डर्स यहां अपने प्रीमियम को कस्टमाइज कर सकता है. एक रेगुलर मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में, ग्राहक को कार मॉडल के आधार पर प्रीमियम का पेमेंट करना होगा.

Edelweiss SWITCHदरअसल एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस ने एक ऐप आधारित ऑटो बीमा पॉलिसी की घोषणा की है. इस ऐप का नाम ‘एडलवाइस SWITCH’ है. यह अनूठी मोटर बीमा योजना उपयोगकर्ताओं को केवल वाहन के उपयोग के दिन का प्रीमियम भुगतान करने के लिए है. इस ऐप को IRDA के सैंडबॉक्स पहल के तहत शुरू किया गया है. यह बीमा योजना वाहन मालिकों को जब चाहे पॉलिसी को ‘चालू’ और ‘बंद’ करने की अनुमति देती है.

ये भी पढ़ें :  HSRP: जानें क्या है हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और क्यों है जरूरी! कैसे करें HSRP के लिए अप्लाई

इश्योरेंश ऑन, ऑफ पर निर्भर करेगा कवर
इसमें इश्योरेंश की गणना चालक की उम्र और अनुभव के आधार पर की जाती है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक इस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग अपने पॉलिसी कवर को ‘ऑन’ और ‘ऑफ’ करने के लिए कर सकते हैं. यानी जिस दिन गाड़ी चला रहें हैं उस दिन ऑन और नहीं चलाने पर ऑफ किया जा सकता है. हालांकि, “आग और चोरी के खिलाफ पूरे साल वाहनों को कवर किया जाएगा, भले ही उस समय पॉलिसी को बंद कर दिया जाए, क्योंकि ये घटनाएं तब भी हो सकती हैं, जब वाहन को नहीं चलाया जा रहा हो.” एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस ने कहा, ‘पॉलिसी केवल तभी आकस्मिक क्षति को कवर करेगी जब इश्योरेंश ऑन होगा.

Tata AIG की Auto Safe
AIG जनरल इंश्योरेंस ने नई टेलिमेटिक्स बेस्ड एप्लीकेशन व डिवाइस ‘AutoSafe’ लॉन्च किए हैं. यह पॉलिसी होल्डर्स को कार द्वारा तय की जाने वाली दूरी सिलेक्ट कर मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में बचत की सुविधा देते हैं. ‘AutoSafe’ डिवाइव जीपीएस एवं टेलीमेटिक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कार के चलने पर नजर रखती है और ऐप से कनेक्ट होती है. इसके बाद ऐप के जरिए कार की तय दूरी का आकलन कर बीमा का प्रीमियम तय होता है. ‘AutoSafe’ एंटी थेफ्ट डिवाइस के तौर पर भी काम करती है.

ये भी पढ़ें : Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को लिए बड़ी खबर, अब इन राज्यों में स्लॉट बढ़ाए गए

टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस की दूरी के हिसाब से प्रीमियम जमा करने की सुविधा के तहत किमी बेस्ड अलग अलग पैकेज हैं. ग्राहक 2,500 किमी, 5000 किमी, 7500 किमी, 10000 किमी, 15000 किमी और 20,000 किलोमीटर तक के विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं. अगर बीमा की अवधि के दौरान ग्राहक ने पैकेज में तय किमी तक कार चला ली है, तो वह 500 किलोमीटर से 1500 किलोमीटर तक का टॉप अप भी करा सकता है.





Source link