बैरागढ़ में अमले ने की कार्रवाई: नमकीन फैक्ट्री से लिए नमूने, 50 किलोग्राम मिर्च नष्ट की

बैरागढ़ में अमले ने की कार्रवाई: नमकीन फैक्ट्री से लिए नमूने, 50 किलोग्राम मिर्च नष्ट की


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला प्रशासन और खाद्य अमले ने सोमवार को बैरागढ़ स्थित मोहन नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से नमकीन के नमूने लिए गए और 50 किलो खराब मिर्च को नष्ट किया गया। फैक्ट्री में मधु नाम से नमकीन बनाया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि यहां एक्पायरी डेट के नमकीन के पैकेट मिले।

यहां उपयोग होने वाले मसाले और बेसन के सेंपल भी लिए गए। मुख्य खाद्य अधिकारी अरुणेश पटेल ने बताया कि फैक्ट्री में 50 किलो मिर्च भी रखी हुई थी। यहां बताया गया कि इसे नष्ट करने के लिए रखा गया है।

जब पूछा गया कि अब तक खराब मिर्च को नष्ट क्यों नहीं किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद खाद्य अमले ने ही इसे नष्ट कर दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम मनोज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।



Source link