Bangabandhu T20 Cup: मुश्फिकुर रहीम ने खोया आपा
दरअसल एक कैच को लपकने के लिए मुश्फिकुर रहीम और नसुम अहमद दोनों दौड़ पडे थे . दोनों के बीच टक्कर होते होते बची और अगर दोनों खिलाड़ी टकरा जाते तो कैच छूट सकता था
- News18Hindi
- Last Updated:
December 15, 2020, 7:25 PM IST
14 दिसंबर को बंगबंधु टी20 कप में बेक्सिमको ढाका की कप्तानी कर रहे मुश्फिकुर रहीम उस वक्त विवादों में आ गए जब उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ी नसुम अहमद पर हाथ उठाने की कोशिश की.
Calm down, Rahim. Literally. What a chotu 🐯🔥
(📹 @imrickyb) pic.twitter.com/657O5eHzqn— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) December 14, 2020
दरअसल मैच के दौरान विरोधी टीम को 19 गेंद में 45 रनों की जरूरत थी और अफीफ हुसैन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी 17वें ओवर में अफीफ खराब शॉट खेल बैठे और मुश्फिकुर गेंद की तरफ दौड़े. लेकिन उस गेंद को लपकने के लिए नसुम अहमद भी दौड़े. किसी तरह मुश्फिकुर रहीम ने कैच लपक लिया और उसके बाद वो गुस्से में नसुम अहमद की ओर बढ़े. यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत के पास है ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीन टेस्ट सीरीज में जीतने का मौका
IND vs AUS: अपने ही 5 खिलाड़ी बने टीम इंडिया का सिरदर्द, कप्तान कोहली भी ‘परेशान’
मुश्फिकुर रहीम को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो उनपर हाथ उठा देंगे लेकिन वो अचानक रुक गए. साथी खिलाड़ियों ने मुश्फिकुर रहीम को शांत किया और युवा खिलाड़ी नसुम अहमद को भी दिलासा दिया. अगर दोनों की टक्कर हो जाती है तो कैच छूटने के साथ ही दोनों चोटिल भी हो सकते थे. रहीम ने 43 रनों की अहम पारी खेली. यासिर अली ने 54 रन बनाए. डेली स्टार के अनुसार रहीम ने अपने इस खराब व्यवहार के लिए माफी मांग ली है.