Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लाइफस्टाइल, होमडेकोर से लेकर होम डेकोरेटिव्स के सभी आइटम्स शहर के लोगों को एक छत के नीचे अवेलेवल हुए। यह नजारा था कोहेफिजा स्थित फोर सीजन लॉन में आयोजित लाइफस्टाइल एग्जीबिशन सीज़न्स 2020 का। अलमीरा 2020 के बाद नूर ग्रुप और मेट एंड मेस्ट्रो इवेंट कंपनी ने साल की दूसरी सबसे बड़ी लाइफस्टाइल एग्जिबिशन आयोजित की।

डिजाइनर सूट्स भी रहे आकर्षण केंद्र।
इस एग्जीबिशन में फूड कार्निवल और गेम जोन का भी खासा इंतजाम किया गया। एग्जीबिशन का उद्देश्य हमेशा की तरह घर से काम कर रही महिलाओं के व्यवसाय को बढ़ाना और उनके आर्टवर्क और डिजाइनर ड्रेसेस

बाग के सूट्स भी काफी पसंद किए गए।
के टैलेंट से लोगों को रूबरू कराना था। रविवार से शुरु हुई तीन दिवसीय एग्जीबिशन का समापन मंगलवार को हुआ। इस एग्जीबिशन में गारमेंट्स, फुटवेयर, फूड और गेम्स खास आकर्षण का केंद्र रहे। एग्जीबिशन का आयोजन नूर ग्रुप की अफशीन माज़, शहाना असद, अना खान, दीना खान, अरिधा खान और अलीशा खान ने किया। इसे मैनेज किया मेट एंड मेस्ट्रो के मोहसिन खान और मदीहा मुंशी ने।