अंबाती रायुडू को बोर्ड से एनओसी भी मिल गई है (फोटो क्रेडिट: मुंबई इंडियंस)
अंबाती रायडू पहले हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व करते थे, मगर उन्होंने बाद में हैदराबाद टीम और कोच को लेकर काफी आलोचना भी कर थी
- News18Hindi
- Last Updated:
December 15, 2020, 3:07 PM IST
35 साल के रायडू दूसरी बार आंध्र के लिए खेलेंगे. इससे पहले वह 2003 2004 सीजन में खेले थे. पिछले साल ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रायडू ने 55 वनडे और 6 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने पिछले साल संन्यास से वापसी करने के बाद टी20 और विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि वह रणजी ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे और उन्होंने कहा कि हैदराबाद टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी, जानें कब कहां होंगे भारत के मैचIND VS AUS: भारत से मिली पिछली हार को अबतक नहीं भुला पाए हैं मिचेल स्टार्क, सामने आया दिल का दर्द
उन्होंने पिछले साल एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि टीम में काफी राजनीति है और टीम का माहौल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. वह टीम के साथ काफी अहसज महसूस करते थे. आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सफलता हासिल करने वाले रायडू ने अर्जुन यादव के कोच बनने पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की भी काफी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि अर्जुन हैदराबाद रणजी टीम के कोच बनने के लिए सही नहीं हैं.