शाहगढ़ के अमरमऊ पुल पर हादसा: बस चालक माेबाइल पर कर रहा था बात, मोड़ पर कार काे मारी टक्कर, छतरपुर के दो युवकों की माैत

शाहगढ़ के अमरमऊ पुल पर हादसा: बस चालक माेबाइल पर कर रहा था बात, मोड़ पर कार काे मारी टक्कर, छतरपुर के दो युवकों की माैत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शाहगढ़ के अमरमऊ पुल पर हादसा

  • बस में सवार 25 यात्री घायल, एक्सीडेंट के बाद बस चालक फरार

सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में अमरमऊ पुल के माेड़ पर साेमवार सुबह रोड पर अधिक कोहरा होने के कारण बस और कार की आमने-सामने से भिड़ंत हाे गई। इस हादसे में छतरपुर शहर और लुगासी गांव के युवक की मौके पर मौत हो गई। साथ ही बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए।

जिन्हें शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बस नंबर एमपी35पी 0269 सोमवार की सुबह सागर से होकर शाहगढ़ बस स्टैंड से पहुंची और वहां से कानपुर की ओर निकली।

इस दौरान चालक बस को तेज गति से चलाने के साथ ही माेबाइल पर बात करने लगा। इस कारण अमरमऊ पुल के पास की माेड़ पर सागर की ओर जा रही कार नंबर एमपी 16 सीबी 1233 में टक्कर मार दी। उसकी गति इतनी अधिक थी की बस टकराने के बाद सड़क के नीचे उतर कर एक पेड़ से टकराई और दूसरी दिशा में पलट गई। घटना होते ही बस चालक टूटे शीशे से निकल कर भाग गया।

यादव महासभा जिलाध्यक्ष के पुत्र की माैके पर माैत

इस हादसे में लुगासी गांव के कार चालक मनोहर उर्फ शीलू पिता लक्ष्मणदास यादव उम्र 28 वर्ष और छतरपुर की बजरंग नगर कॉलोनी में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष नारायण यादव के 24 वर्षीय बेटे शुभम यादव की मौके पर मौत हो गई। इस बस पर मप्र परिवहन लिखा हुआ है, जो आरटीओ की साइड पर पन्ना के धाम मुहल्ला के पवन अराेरा के नाम पर रजिस्टर्ड है। शाहगढ़ पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्रेसर मशीन के कार्य से भाेपाल जा रहा था युवक

यादव महासभा जिलाध्यक्ष नारायण यादव का 24 वर्षीय बेटे शुभम यादव, कार चालक मनोहर उर्फ शीलू यादव सोमवार की सुबह साढ़े 5 बजे छतरपुर से कार पर सवार होकर क्रेशर मशीन के कार्य के लिए भोपाल की ओर निकले थे। शुभम तीन भाइयों में सबसे छोटा है और कुछ दिन पहले ही उसका विवाह तय हुआ था। वहीं मनोहर के पिता की कई साल पहले मौत हो जाने के कारण उसके चाचा परसू यादव ने उसकी परवरिश की। यह युवक अपने पिता की इकलौती संतान है।

25 में से सात घायल कानपुर के एक ही परिवार के

घायलों में कानपुर के 7 लोग एक ही परिवार के शामिल हैं। इनमें रितु 40, कृतिका 20, राजरानी 85, राजेश 42, अभिषेक 17, रश्मि 28 और प्रखर 11 हैं। इसके साथ ही महोबा का अफरीन, जरीना 35, मु.शहनद खां, भूरे खान 22, बांदा का राजेश बाल्मीकि, किशन ठाकुर 17, शाहगढ़ में वार्ड 15 का संदीप उपाध्याय 23, रामचरण नामदेव, अमरमऊ की भारती और मीना अहिरवार, बड़ामलहरा का राजधर सहित 25 यात्री घायल हो गए। सभी घायलाें की हालत खतरे से बाहर है।

यात्री बाेले- माेबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर

राहतगढ़ से महोबा जा रहे शाबिर खान और किशन सिंह ने बताया कि बस की गति अधिक थी। बस का चालक मोबाइल पर बात कर रहा था इस दौरान मोड़ पर अचानक अचानक तेज रफ्तार बस के सामने कार आ गई। कार चालक ने भी माेड़ पर हार्न नहीं दिया इस कारण हादसा हो गया। बस खाई में न उतरती ताे नदी में गिर जारी और बड़ा हादसा हो जाता।



Source link