Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 2 साल पहले ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने मंगलवार सुबह गौतम नगर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय के परिसर में प्रदर्शन किया।
- उम्मीदवार स्कूल शिक्षा मंत्री से भी मिले
भोपाल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 2 साल पहले ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने मंगलवार सुबह गौतम नगर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय के परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदेश भर से आए इन उम्मीदवारों ने जल्द ज्वॉइनिंग देने की मांग की।हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शनकारियों ने नारे भी लगाए। इससे पहले इन उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात की।
डीपीआई में इनका प्रतिनिधिमंडल आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत से भी मिला। प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों से बातचीत के लिए अपर संचालक बीएस कुशवाह पहुंचे। उन्होंने बताया कि अगले सत्र तक उनकी ज्वॉइनिंग हो सकती है। संचालनालय से प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा, इसका निर्णय शासन स्तर पर ही होना है।