गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार: कोतवाली पुलिस ने पाटी नाका टीन शेड के सामने से 2.400 किलो गांजा पकड़ा

गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार: कोतवाली पुलिस ने पाटी नाका टीन शेड के सामने से 2.400 किलो गांजा पकड़ा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बड़वानी18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोतवाली पुलिस ने पाटी रोड टीन शेड के सामने से अवैध रूप से गांजा बेचने के लिए ले जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी अकील उर्फ बाबा पिता छोटे खां मंसूरी (45) निवासी चूनाभट्टी के कब्जे से थैले में भरा 2 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 25000 रुपए बताई है।

पुलिस द्वारा कुछ समय पहले पाटी से गांजे के पौधे जब्त किए थे। इसके बाद अब पाटी नाका से एक आरोपी को गांजा बेचने के लिए ले जाते पकड़ा है। सोमवार रात टीम को मुखबिर से सूचना पर टीम ने आरोपी अकील को पकड़ा। उसके कब्जे से थैला जब्त कर जांच की गई।

थैले में 2.400 किग्रा गांजा जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इसमें उसने बताया गांजा राजलिया निवासी ग्राम झामर थाना पाटी से खरीदकर लाया था। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी अकील को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं राजलिया की तलाश जारी है। टीआई ने बताया एसपी ने टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।



Source link