- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Shivraj Singh Chouhan Reaction On Kamal Nath And Digvijay Singh Over After Congress Protest December 19
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कार्यक्रम के बीच में ही किसान बाहर निकलने की जल्दबाजी में रेलिंग कूदने लगे।
कृषि कानून के समर्थन में बुधवार को भाजपा ने दशहरा मैदान पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें अलग-अलग जगहों से ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर लोग आयोजन स्थल पहुंचे। दोपहर 1 बजे शुरू हुए आयोजन में संभागभर से किसान बसों में सवार होकर पहुंचे। हालांकि दोपहर 3 बजे यहां उस समय बन गई भगदड़ जैसी स्थिति, जब कुछ किसान रेलिंग कूदकर बाहर निकलने लगे। इस दौरान यहां लगी रेलिंग भी टूट गई।

रेलिंग टूटने के बाद दीवार फांदकर बाहर निकल आए।
दीवार फांदने के दौरान रेलिंग तक टूट गई
किसानों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसानों के समक्ष बात रखी। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के संबोधन के बाद किसान एक-एक कर कुर्सी से उठने लगे। बाहर जाकर देखा तो गेट पर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रखी थी। यह देख कुछ किसानों ने दीवार को फांदकर ही निकलना उचित समझा। एक को रेलिंग फांदता देख, किसानों की लाइन लग गई। देखते ही देखते यहां लगे शामियाने को चीरते हुए किसानों ने रेलिंग तक तोड़ दी।

रेलिंग टूटकर एक तरफ लटक गई।
शिवराज जी और कैलाश जी को सुन लिया, हो गया कार्यक्रम
रेलिंग फांदकर बाहर निकल रहे किसानों से जब पूछा गया कि वे इस प्रकार से बाहर क्यों निकल रहे हैं? कार्यक्रम खत्म हो गया क्या? इस पर उनका कहना था कि शिवराज जी को सुन लिया, कैलाश जी को सुन लिया.. बस खत्म हो गया कार्यक्रम। वहीं, कुछ किसानों ने कहा कि हमारे कुछ साथी आयोजन स्थल से निकल चुके हैं। दूर गांव जाना है, बस निकल गई, तो क्या करेंगे। इसलिए दीवार फांदकर बाहर आ गए।

युवा से लेकर बुजुर्गों तक दीवार कूद कर बाहर आए।

कैलाश विजयवर्गीय के संबोधन के बाद किसान जाने लगे।

संभागभर से लोग सम्मेलन में शामिल होने आए।