पेश की हुई स्टेटस रिपोर्ट: सांसदों और विधायकों के 15 लंबित मामलों में एडवांस स्टेज पर पहुँची ट्रायल

पेश की हुई स्टेटस रिपोर्ट: सांसदों और विधायकों के 15 लंबित मामलों में एडवांस स्टेज पर पहुँची ट्रायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र हाईकोर्ट में मंगलवार को पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया कि वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के 15 लंबित मामलों की ट्रायल एडवांस स्टेज पर पहुँच गई है। जल्द ही इन मामलों का निराकरण कर दिया जाएगा। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस सुजय पॉल की डिवीजन बैंच ने स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेने का निर्देश दिया है।

मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर 2020 को देश के सभी राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों को आदेश दिया था कि वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के लंबित मामलों की जल्द सुनवाई की जाए।

इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। हाईकोर्ट ने 6 अक्टूबर को कहा था कि वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के 15 मामलों की सुनवाई एक माह में पूरी कर ली जाए।

हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से मंगलवार को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के 15 मामलों की ट्रायल एडवांस स्टेज पर पहुँच गई है। हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता आशीष आनंद बर्नाड पेश हुए।



Source link