प्रायश्चित्त कर चुके स्टीव स्मिथ, अब मिलनी चाहिए कप्तानी: मार्क वॉ

प्रायश्चित्त कर चुके स्टीव स्मिथ, अब मिलनी चाहिए कप्तानी: मार्क वॉ


मार्क वॉ चाहते हैं कि स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाया जाए. (Steve Smith/Instagram)

पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) का मानना है कि गेंद से छेड़खानी प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) प्रायश्चित्त कर चुके हैं और टिम पेन (Tim Paine) के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी फिर मिलनी चाहिए.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 16, 2020, 9:41 AM IST

मेलबर्न. पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) का मानना है कि गेंद से छेड़खानी प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) प्रायश्चित्त कर चुके हैं और टिम पेन (Tim Paine) के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी फिर मिलनी चाहिए. स्मिथ को 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था. उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था. भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs Australia) से पहले बहस चल रही है कि स्मिथ को फिर कप्तानी सौंपी जाए या नहीं. एरॉन फिंच के चोटिल होने पर दूसरे टी20 मैच में मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया गया था.

मार्क वॉ ने फॉक्स स्पोटर्स के ‘हैवी रोलर पॉडकास्ट’ में कहा, ”मैं स्मिथ को कप्तान बनाता. वह टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और टीम में हमेशा चुना जायेगा. वह कई साल ऑस्ट्रेलिया का कप्तान रह चुका है और उसे क्रिकेट की काफी समझ है.” स्मिथ 2015 से 2018 के बीच 34 टेस्ट, 51 वनडे और आठ टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके हैं.

IND vs AUS: बुमराह को लेकर चिंता में हैं एलन बॉर्डर, बोले- भारत की जीत के लिए वह जरूरी

वॉ ने कहा, ”मैं जानता हूं कि कई लोग कहेंगे कि उसे ही दोबारा कप्तान क्यों बनाया जाए, लेकिन मुझे लगता है कि वह अपनी गलती का काफी प्रायश्चित्त कर चुका है. वह अच्छा कप्तान रहा है और दोबारा बनना चाहिए.”वहीं, शेन वॉर्न का मानना है कि स्मिथ की कप्तानी के दिन लद गए और अब उसे बल्लेबाजी पर ही फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा, ”मैं उसे कप्तान नहीं बनाऊंगा. उसका समय बीत चुका. मैं किसी और को कप्तान बनाना चाहूंगा. स्मिथ को पूरा फोकस बल्लेबाजी पर करना चाहिए. इसका दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़खानी मसले से कोई सरोकार नहीं है. मेरा मानना है कि अब किसी और को कप्तान बनाने का समय है.”





Source link