शिकायत: साईंराम ट्रेडर्स पर एंटी इवेजन ब्यूरो की सर्चिंग

शिकायत: साईंराम ट्रेडर्स पर एंटी इवेजन ब्यूरो की सर्चिंग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जावरा18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वाणिज्यिक कर विभाग की एंटी इवेजन ब्यूरो विंग बी इंदौर टीम ने मंगलवार को पुरानी सब्जी मंडी रोड स्थित साईंराम पान-गुटखा मसाला फर्म पर सर्चिंग शुरू की। ब्यूरो अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन बताया कि कर चोरी एवं अन्य शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है। टीम ने दोपहर से देररात तक फर्म के दस्तावेज, बिल, स्टॉक संबंधी जानकारी ली।

इंदिरा कॉलोनी स्थित घर एवं पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित गोदाम से कुछ जानकारी जुटाई है। ब्यूरो विंग अधिकारी जानकारी देने और मीडिया से बचते रहे। क्या शिकायत थी और क्या गड़बड़ी मिली, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। अधिकारी मौके पर कार्रवाई करने वाले डिपार्टमेंट का नाम तक बताने को तैयार नहीं थे। इससे कई तरह के सवाल खड़े हुए लेकिन अफसर चुप्पी साधे रहे और देररात तक जांच के बाद कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।



Source link