हुंडई क्रेटा का 7 सीटर वेरिएंट भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के 7 सीटर वेरिएंट को भारत में नए नाम और अवतार में लॉन्च कर सकती है. क्रेटा 7 सीटर वेरिएंट (7 seater variants) का भारत में नया नाम Hyundai Alcazar हो सकता है. जिसके लुक, डिजाइन और फीचर्स (Design and features) में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 16, 2020, 12:47 PM IST
हेक्टर और हैरियर से टक्कर – Hyundai क्रेटा के 7 सीटर वेरिएंट की सीधी टक्कर इस सेगमेंट की एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगी. एमजी हेक्टर ने हाल ही के दिनों में 7 सीटर वेरिएंट में हेक्टर प्लस के नाम से लॉन्च हुई है. वहीं टाटा हैरियर का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च होने वाला है. इन तीनों एसयूवी के बाजार में आ जाने से कस्टमर को बेहतरीन ऑप्शन चुनने में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में ऑटो इंडस्ट्री को हर दिन हुआ 2,300 करोड़ का नुकसान, लाखों की छिनी नौकरी
Hyundai क्रेटा के 7 सीटर वेरिएंट का इंजन – Hyundai क्रेटा के 7 सीटर वेरिएंट को पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के सेगमेंट में भारतीय बाजार में उतार सकती हैं. यदी इसके डीजल इंजन की बात की जाए. तो कंपनी इस कार में आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन दे सकती है. जो 115ps का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो आपको इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जो 140PS पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह भी पढ़ें: बाजार में आ गई नई इंश्योरेंस पॉलिसी, उतना ही प्रीमियम चुकाएं जितना गाड़ी चलाएं
Hyundai क्रेटा के 7 सीटर वेरिएंट का एक्सटीरियर- हुंडई की ये कार मौजूदा क्रेटा से लंबाई में थोड़ी बड़ी होगी. इसके साथ ही कंपनी ने 7 सीटर क्रेटा के फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव किया है. जो इस कार को नया लुक देगा. वहीं कंपनी ने कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए है. इसके साथ ही यदि इस कार के बैक साइड की बात की जाए. तो नई क्रेटा में कंपनी ने यूनीक टेल लाइट का यूज किया है.
Hyundai क्रेटा के 7 सीटर वेरिएंट का इंटीरियर- कंपनी ने नई क्रेटा को ज्यादा स्पेशियस बनाया है. इसके साथ ही इस कार के इंटीरियर में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कार में ऑटो डे/नाइट रियर व्यू मिरर दिया गया है.