IND vs AUS: मैच से पहले स्मिथ ने पूछा ऐसा सवाल, पिता को लेकर भावुक हो गए कोहली

IND vs AUS: मैच से पहले स्मिथ ने पूछा ऐसा सवाल, पिता को लेकर भावुक हो गए कोहली


सवाल- जवाब सेशन के दौरान विराट कोहली स्‍टीव स्मिथ

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्‍ट मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और स्‍टीव स्मिथ ने सवाल-जवाब सेशन में हिस्‍सा लिया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 16, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड में चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. विराट कोहली के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा, क्‍योंकि इसके बाद वह अपने पहले बच्‍चे के जन्‍म के लिए भारत लौट जाएंगे. इस मैच से पहले कोहली (Virat Kohli) और स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक सवाल जवाब सेशन में हिस्‍सा लिया, जहां दोनों दिग्‍गजों ने एक दूसरे से खेल से जुड़े सवाल पूछे. इस सेशन की शुरुआत स्मिथ ने कोहली से पहला सवाल पूछकर किया और ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने पहला सवाल ही ऐसा पूछ लिया कि भारतीय कप्‍तान इमोशनल हो गए. दरअसल स्मिथ ने कोहली से क्रिकेट से जुड़े शुरुआती याद को लेकर सवाल किया. स्मिथ ने पूछा कि उनकी क्रिकेट से जुड़ी पहली याद क्‍या है.

इस सवाल को सुनकर कोहली भावुक हो गए और उन्‍होंने बताया कि जब उनके पिता गेंद फेंकते थे और उनके हाथ में प्‍लास्टिक का बल्‍ला होता था, जिससे वह शॉट लगाते थे. कोहली ने कहा कि यह उनकी सबसे खूबसूरत याद है.

अगले सवाल के जवाब में कोहली ने कहा कि उन्‍होंने हमेशा ही सपना देखा था कि वह टीम इंडिया की जर्सी पहने और देश के लिए क्रिकेट मैच जीते, मगर उनका यह सपना उनके पिता के निधन के बाद सच हुआ.यह भी पढ़ें : 

IND vs AUS: विराट कोहली ने बताया, आखिर क्‍यों शुभमन गिल की जगह पृथ्‍वी शॉ को दी गई टीम में जगह?

आकाश चोपड़ा ने चुनी दशक की बेस्ट टेस्ट XI, सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

उस समय वो महज 18 साल के थे. इसके बाद उन्‍होंने अपना पूरा ध्‍यान सिर्फ क्रिकेट पर ही लगा दिया था. कोहली ने कहा कि यह मुश्किल था, मगर इसके बाद वह सिंगल मांइडेड बन गए और लंबे समय तक खेलने पर ध्‍यान लगाया. उन्‍होंने कभी नहीं सोचा कि उन्‍हें टीम से बाहर किया जा रहा था.





Source link