ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था (फोटो-शुभमन गिल इंस्टाग्राम)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ को शुभमन गिल से ऊपर तवज्जो दी गई है. अगर दो अभ्यास मैचों में दोनों के प्रदर्शन की बात की जाए तो शॉ ने कुल 62 रन बनाए थे तो वहीं गिल ने कुल 137 रन जड़े थे
- News18Hindi
- Last Updated:
December 16, 2020, 4:02 PM IST
जहां टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले खेले गए दो अभ्यास मैचों में जहां शॉ ने 4 पारियों में कुल 62 रन बनाए, वहीं गिल ने 4 पारियों में कुल 137 रन जड़े थे. जिसके बाद प्लेइंग इलेवन में गिल की संभावना अधिक नजर आ रही थी, मगर पहले टेस्ट के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई.
इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि गिल और शॉ दोनों की टैलेंटेड हैं. कप्तान ने कहा कि वे दोनों काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं. इसी वजह से वे यहां पर हैं. शुभमन को टेस्ट क्रिकेट में अभी तक मौका नहीं मिला है, मगर उन्हें देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि वह आत्मविश्वास से भरे एक युवा व्यक्ति हैं.
यह भी पढ़ें : INDvsAUS: एडिलेड टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, जानें कौन हुआ IN और कौन OUT
कीवी कप्तान केन विलियमसन के घर आई बड़ी खुशखबरी, बेटी के बने पिता
कोहली ने कहा कि पृथ्वी शॉ टेस्ट स्तर पर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे. खेल में उनके विकास को देखने के लिए उत्साहित हूं. कप्तान ने साथ ही यह भी कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह अहम होगा कि वह आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें. कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलकर भारत लौट जाएंगे. दरअसल कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में माता पिता बनने वाले हैं. कोहली की गैरमौजूदगी में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.