INDvsAUS: शेन वॉर्न ने की भविष्यवाणी, बताया- कौन जीतेगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

INDvsAUS: शेन वॉर्न ने की भविष्यवाणी, बताया- कौन जीतेगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी


शेन वॉर्न ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विजेता की भविष्यवाणी की है. (Shane Warne/Instagram)

लीजेंडरी ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने इस सीरीज के विजेता की भविष्यवाणी की है. 2018-19 की ऐतिहासिक जीत के बाद वॉर्न ने कहा, ‘भारत उस सीरीज जीतने का हकदार था, क्योंकि उस समय भारत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर था.”


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 16, 2020, 1:14 PM IST

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में उसी की सरजमीं पर हराया था और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) अपने साथ खेली थी. इसी के साथ टीम इंडिया ऐसी पहली एशियाई टीम बनी थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी. अब 17 दिसंबर से 4 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत (India vs Australia) के लिए अलग तरह की चुनौतियां हैं. टीम के पास इशांत शर्मा नहीं हैं, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा भी मिसिंग हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने बच्चे के जन्म के लिए पहले के बाद वापस भारत लौट जाएंगे. ऐसे में शेन वॉर्न ने इस सीरीज में कौन-सी टीम जीतेगी, इसको लेकर भविष्यवाणी की है.

विराट कोहली (Virat Kohli) एडिलेड में पहला टेस्ट (Adelaide Test) खेलेंगे. यह टेस्ट 17 दिसंबर से 21 दिसंबर को खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट होगा. लीजेंडरी ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने इस सीरीज के विजेता की भविष्यवाणी की है. 2018-19 की ऐतिहासिक जीत के बाद वॉर्न ने कहा, ‘भारत उस सीरीज जीतने का हकदार था, क्योंकि उस समय भारत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर था.”

आकाश चोपड़ा ने चुनी दशक की बेस्ट टेस्ट XI, सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट सबसे अहम फॉर्मेट है. उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा, ”बीसीसीआई को बहुत-बहुत बधाई, वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्ध हैं. खिलाड़ी वास्तव में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ लौट रहे हैं. टीम में चुने जाने के लिए वे रन बना रहे हैं. मुझे याद है जब मैं भारत में खेल रहा था, तो यह वनडे से ज्यादा था. उस समय टी-20 नहीं था. भारत अब दुनिया की बेस्ट नहीं तो बेहतरीन टीम बन चुकी है. सभी अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे थे. युवा भारतीय बल्लेबाजों ने उनका सामना धैर्य से किया. भारत में अच्छे तेज गेंदबाज तैयार हो रहे हैं. मैं आगामी सीरीज पर नजरे टिकाए हूं.”51 साल के शेन वॉर्न ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विजेता के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा, ”मुझे लगता है घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज जीतेगा. मेरा दिल कहता है कि ऑस्ट्रेलिया जीतेगा और दिमाग कहता है भारत. लेकिन विराट कोहली पहला टेस्ट खेलेंगे. इसलिए मुझे लगता है परिणाम 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहेगा.”

IND vs AUS: बुमराह को लेकर चिंता में हैं एलन बॉर्डर, बोले- भारत की जीत के लिए वह जरूरी

शेन वॉर्न ने टेस्ट में 708 विकेट लिए, इनमें से 43 भारत के खिलाफ हैं. वह ‘जेंटलमेन्स गेम’ को लेकर बहुत संवेदनशील हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर लिखा, ”टी20 क्रिकेट में मुझे यह देखकर निराश होती है कि सभी अच्छे गेंदबाजों की पिटाई होती है. ये गेंदबाज इंप्रूव नहीं कर रहे हैं, वे अपने स्किल को सही ढंग से एग्जीक्यूट भी नहीं कर रहे.”





Source link