भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें जब 17 दिसंबर से टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी तो उन्हें थोड़ी परेशानी भी हो सकती है. इसकी तीन वजह हैं. पहली वजह यह कि दोनों टीमें करीब 10-11 महीने बाद टेस्ट खेलेंगी. दूसरी वजह- दोनों टीमों के खिलाड़ी पिछले तीन महीने में वनडे और टी20 फॉर्मेट के कई मैच खेले हैं, पर टेस्ट नहीं. तीसरी वजह- 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाला मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, यानी इसमें पिंक बॉल इस्तेमाल होगी.
टीम इंडिया (Team India) पहली बार देश से बाहर पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) मैच खेलेगी. उसने भारत में एक पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला है और कोलकाता में बांग्लादेश को हराया है. लेकिन एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) की बात अलग होगी. ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 4 डे-नाइट टेस्ट खेल चुका है और चारों जीता है.
चोट भी दोनों टीमों को खूब परेशान कर रही है. हालांकि, भारत इस मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में है. भारत के तीन खिलाड़ी इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. इशांत तो पूरी सीरीज में नहीं होंगे. रोहित (Rohit Sharma) की गुत्थी कब सुलझेगी! ये नहीं पता. वे शायद दूसरे या फिर तीसरे टेस्ट मैच में खेलें.
भारत और ऑस्ट्रेलिया 17 दिसंबर से टेस्ट मैच खेलेंगे.
भारत के सामने दो बड़े सवाल हैं. पहला ओपनिंग जोड़ी कौन सी होगी. अब तक के प्रदर्शन और गावस्कर-बॉर्डर की मानें तो मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. यानी, पृथ्वी शॉ और केएल राहुल को बेंच की शोभा बढ़ानी होगी. दूसरा सवाल विकेटकीपर को लेकर है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभ्यास मैच में शतक लगाया. लेकिन ऐसा लगता है कि ऋद्धिमान साहा का पलड़ा उन पर भारी है. वे पिंक बॉल टेस्ट खेल भी चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में चार विकेट पकड़े थे.
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसके इतने क्रिकेट चोटिल हैं कि उनकी अलग से एक प्लेइंग इलेवन बनाई जा सकती है. चोटिल कंगारुओं में डेविड वॉर्नर (David Warner) सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं. उनके ना होने से ऑस्ट्रेलिया के सामने भी ओपनिंग का सवाल मुंह बाए खड़ा है. ये खबरें आप न्यूज 18 के पॉडकास्ट में सुन रहे हैं. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिए हिंदी डॉट न्यूज18 डॉट कॉम पर जाएं.