विराट कोहली का टॉस जीतने के बाद हार जीत का रिकॉर्ड कुछ ऐसा रहा है:
मैच: 26*
जीत- 21हार- 0
ड्रॉ- 4
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट करियर में यह 26वां टॉस जीता है. इससे पहले विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 25 टॉस जीते थे. इनमें से उन्होंने 21 बार जीत हासिल की और चार मैच टेस्ट ड्रॉ रहे. विराट के टेस्ट मैच के टॉस जीतने के बाद भारत कोई मैच हारा नहीं है.
IND vs AUS: विराट कोहली ने जीता लकी टॉस, बोले- बहुत कीमती है यह मौका
भारत के लिए मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ ने ही पारी की शुरुआत की, जिनके खराब फॉर्म के कारण शुभमन गिल को मौका दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि, एडिलेड टेस्ट में भी पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म जारी रही और वह मैच की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
भारत की घर से बाहर टेस्ट सीरीज में 0/1 ओपनिंग स्कोर रिकॉर्ड:
भारत बनाम ऑस्ट्रलिया, 1981-82 (सिडनी)
भारत बनाम बांग्लादेश, 2007 (चट्टोग्राम)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020-21 (एडिलेड)
वहीं, विकेटकीपर के तौर पर ऋधिमान साहा को ही ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है.ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स पर भरोसा रखा गया है. इसके अलावा कैमरून ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है.
विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ा मुकाबला, जानें कैसी है रैंकिंग
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.