Honda का धांसू ऑफर
Honda दिसंबर महीने में अपने मशहूर स्कूटर Activa 6G की खरीद पर भारी छूट दे रहा है. इस स्कूटर पर कंपनी पूरे 5,000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 17, 2020, 5:44 AM IST
यह ऑफर केवल स्कूटर को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या मासिक किश्त के दौरान खरीदने पर मिल रहा है. इसके अलावां कंपनी इस स्कीम के तहत आसानी से स्कूटर को फाइनेंस करने की भी सुविधा दे रही है. Honda Activa लंबे समय से देश भर में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर है, हाल ही में कंपनी ने इसके छठवें जेनरेशन मॉडल को यहां के बाजार में पेश किया था.
Honda ने लॉन्च किया Activa 6G का Anniversary Edition
Honda ने 20 साल पूरे होने के मौके का जश्न मनाने के लिए Honda Activa 6G का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद एक्टिवा टॉप पोजीशन पर बना हुआ है, यहां तक कि पिछले कई सालों से ये कंपनी का टॉप सेलिंग स्कूटर है जिसे ग्राहक जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं.ये भी पढ़ें : बिना HSRP और कलर कोडेड स्टीकर वाली गाड़ियों पर हुआ सख्त एक्शन, 200 से ज्यादा कटे चालान
Honda Activa 6G की खासियत
Honda Activa 6G दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और डीएलएक्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 66,816 रुपये और 68,316 रुपये (एक्स-शोरूम) है. स्पेशल एडिशन होंडा एक्टिवा 6 जी एक नई कलर स्कीम में उपलब्ध है जिसे मैट मेच्योर ब्राउन कहा जाता है. इसमें कलर-मैच्ड ग्रैब रेल्स, उभरा हुआ 20 वीं एनिवर्सरी लोगो, गोल्डन एक्टिवा लोगो और बॉडीवर्क पर सिल्वर स्ट्राइप्स भी मिलते हैं.
Honda Activa 6G 20 स्पेशल एडिशन में आपको फुल-एलईडी हेडलैंप (DLX वेरिएंट), एक बाहरी फ्यूल फिलर कैप और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. होंडा एक्टिवा स्पेशल एडिशन में मौजूदा एक्टिवा 6 जी वाला ही 110cc, फ्यूल-इंजेक्शन इंजन लगाया गया है जो 7.68bhp की मैक्सिमम पावर और 8.79Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.