- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Madhya Pradesh Indore Crime News; Man Rs 10 Lakh Looted In Indore Vijay Nagar, Robbers Arrested From Gujarat Ahmedabad
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विजय नगर थाना क्षेत्र में 2018 में दिनदहाड़े एक निजी फाइनेंस कंपनी के बाहर से 10 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से दबोचा है। गिरफ्त में आए आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार आसपास के राज्यों में सूचना अनुसार दबिश दे रही थी। पता चला है कि आरोपी ठक-ठक गैंग का सरगना है।
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि लूट के मुख्य आरोपी 47 साल के विकास ठाकुर को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। लूट की घटना के बाद पुलिस ने आसपास के राज्यों को भी सीसीटीवी और आरोपी का हुलिया भेजा था। इसी कड़ी में अहमदाबाद पुलिस ने 13 दिसंबर की रात को हमसे संपर्क किया और वारदात के समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपियों से मिलता जुलता एक फोटो भेजा। हमने फोटो देखकर रात में ही एक टीम को अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया।
अहमदाबाद पुलिस ने बताया था कि क्राइम ब्रांच ने इसे पकड़ा है। इस पर कोई बड़ी धारा में केस दर्ज नहीं होने से यह सुबह जमानत पर छूट सकता है, इसलिए आप थोड़ा जल्दी पहुंचने की कोशिश करें। इस पर रात 11 बजे ही प्रधान आरक्षक राजेंद्र रघुवंशी और आरक्षक राकेश को रवाना कर दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी का एक अंतरराज्यीय गिरोह है। यदि समय रहते अहमदाबाद नहीं पहुंचते तो यह संभवत: हाथ नहीं आता।