डबल मर्डर: इंदौर के पुलिसकर्मी और पत्नी की निर्मम हत्या, नाबालिग बेटी पर शक

डबल मर्डर: इंदौर के पुलिसकर्मी और पत्नी की निर्मम हत्या, नाबालिग बेटी पर शक


इंदौर में पुलिस आरक्षक और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई.

इंदौर में डबल मर्डर ने सनसनी मचा दी. हत्या हुई है वह भी पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की. आला अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद इस हत्या में परिजनों का ही हाथ होने की आशंका जताई है. पुलिस का शक बार-बार मृतकों की नाबालिग बेटी पर जा रहा है, क्योंकि वह घर छोड़कर जा चुकी है.



  • Last Updated:
    December 17, 2020, 4:10 PM IST

इंदौर. शहर के एरोड्रम थाना इलाके में आने वाले रुक्मणी नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस आरक्षक ज्योतिप्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम शर्मा के खून से सने शव घर से मिले. जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का शक ज्योति शर्मा की नाबालिग बेटी और उसके बॉयफ्रेंड पर जा रहा है. क्योंकि, वह घटना स्थल से गायब है और फोरेंसिक टीम उसका लिखा एक नोट भी मिला है.

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे पड़ोसियों ने ज्योति प्रसाद के घर से झगड़े की आवाज सुनी. वे जब बाहर निकले तो मृतक की बेटी को टहलते देखा. पूछने पर उसने बताया कि पिता नशे में मां से झगड़ा कर रहे हैं. ये सुनकर पड़ोस अपने-अपने घर चले गए.

घटना के वक्त बेटी थी मौजूद सुबह करीब आठ बजे ज्योति प्रसाद की मां श्रीदेवी शर्मा चाय लेकर घर में गईं तो देखा कि ताला लगा हुआ है. जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मां ने पोते को बुलाया. इसके बाद जब दरवाजा तोड़ गया तो दोनों के होश उड़ गए. ज्योति प्रसाद और उनकी पत्नी की खून से सनी लाश जमीन पर पड़ी थी. दरअसल यह मकान दो भाग में है. एक में मृतक के माता-पिता रहते हैं. जबकि दूसरे भाग में ज्योति अपने 18 साल के बेटे और 17 साल की बेटी व पत्नी के साथ रहते हैं. घटना के वक्त बेटा दादा-दादी के घर सो रहा था, जबकि बेटी उसी घर में थी.

बेटी का है लव अफेयर

जांच के दौरान पुलिस की मुश्किल और बढ़ गई. क्योंकि घटना स्थल पर मृतक की बेटी का लिखा पत्र मिला है. पत्र में लिखा है कि उसके पिता उसका शोषण करते थे और मां उनका साथ देती थीं. इस वजह से परेशान होकर वह घर छोड़कर जा रही है और उसे ढूंढने का प्रयास नहीं किया जाये. पुलिस को आशंका है कि जांच की दिशा भटकाने के लिए बेटी ने यह पत्र जान बूझकर घर में छोड़ा होगा. परिजनों से पूछताछ करने पर सामने आया है कि बेटी का किसी धनजंय के साथ लव अफेयर है. पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है. इसके साथ ही धनजंय की भी तलाश की जा रही है. डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि पारिवारिक विवाद में ही दोनों की हत्या हुई होगी. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.





Source link