स्वच्छता अभियान: डिस्पोजेबल बिखरे मिले तो जब्त हो गई न्यू रोड से गुमटी, 5000 जुर्माना भी

स्वच्छता अभियान: डिस्पोजेबल बिखरे मिले तो जब्त हो गई न्यू रोड से गुमटी, 5000 जुर्माना भी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सड़कों को साफ रखने के लिए निगम द्वारा सड़क पर अवैध रूप से गुमटी रखकर या अस्थाई अतिक्रमण करके व्यापार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है।
बुधवार को न्यू रोड से काले सरदार की लगाई गुमटी को हटाया गया। निरीक्षण पर निकले आयुक्त सोमनाथ झारिया को गुमटी के आसपास बड़ी संख्या में डिस्पोजल बिखरे दिखाई दिए। इस पर आयुक्त ने तुरंत अमले को बुलाकर गुमटी को हटाया व काले सरदार से 5000 रुपए का जुर्माना भी लिया। इसके बाद गणेश देवरी, चांदनीचौक इलाके से भी फुटकर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर सामग्री जब्त की गई।
19 व्यक्तियों पर लगाया स्पॉट फाइन
गंदगी करने पर रिंकेश मेहता न्यू रोड पर 5000 रुपए, किशोर कुमार मोहनलाल त्रिपोलिया गेट व पवन दो बत्ती चौपाटी पर 1000 रुपए, चंद्रप्रकाश दो बत्ती चौपाटी, बरखादेवी आइसक्रीम कोठारी मार्केट, सोहनलाल, हरिओम, अर्पित कटारिया त्रिपोलिया गेट, इकबाल भाई नौलाईपुरा, इशाक भाई, धर्मेंद्र माणक चौक से 500 रुपए, रिजवान शेख, न्यू आरके होटल, अग्रवाल दाल बाटी, शिवम् रेस्टोरेंट दिलबहार चौराहा, विशाल चौमुखी पुल, बदरू गणेश देवरी, जहूर भाई दो बत्ती, मुकेश परमार चौमुखी पुल, आरएम ज्वैलर्स, नरेंद्र, मदनलाल शर्मा व नरपत सिंह पर 250 रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, जोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े ने की। उधर नए हाइड्रोलिक कैटल कैचर से 6 मवेशियों को भी पकड़ा।



Source link