राजगढ़ में युवक को घेर कर इस तरह पीटा गया.
राजगढ़ में सोंधिया और गुर्जरों के बीच दुश्मनी अभी भी जारी है. इसका उदाहरण कल उस वक्त देखने को मिला जब गुर्जर गुट के लड़के को सोंधिया गुट के युवकों ने लाठी-डंडों से जबरदस्त मारा. लड़के ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. पुलिस ने दोनों गुटों की ओर से शिकायत दर्ज कर ली है.
- Last Updated:
December 17, 2020, 3:01 PM IST
राजगढ़. शहर में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक को कुछ लोग घेर कर लाठी-डंडों से जमकर पीट रहे हैं. युवक बचने कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम हो रही है. पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शहर की फलौदी कॉलोनी में बुधवार दिन-दहाड़े लोगों का शोर सुनाई दिया. लोगों ने देखा कि दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल रहे हैं. इस बीच कुछ लोग एक पक्ष के सागर सिंह गुर्जर को घेर कर बुरी तरह पीट रहे थे. किसी के हाथ में डंडा था, तो कोई पत्थरों से ही उस पर वार कर रहा था. सागर सिर पर हाथ रख खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन हमलावर लगातार उस पर वार करते रहे. फलौदी कॉलोनी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सागर कई जगह से घायल हो गया और जैस-तैसे उसकी जान बची. दोनों पक्षों के घायल युवकों का इलाज जिला अस्पताल राजगढ़ में चल रहा है.
कई लोगों पर मामला दर्ज दोनों पक्षों के एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने सागर की रिपोर्ट पर महेंद्र सोंधिया, राहुल सोंधिया, दिलीप सोंधिया, जसवंत सोंधिया पर धारा 307,341,324 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष के किशनलाल सोंधिया की रिपोर्ट पर कृष्णा गुर्जर, शोभाराम गुर्जर, चेतराम गुर्जर, सर्व निवासी बाग गांव के लोगों पर भी उक्त धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
जमीन को लेकर है दुश्मनी
दरअसल सोंधिया और गुर्जर गुटों में पिछले कुछ सालों से जमीन को लेकर दुश्मनी चल रही है. इसे लेकर दोनों पक्ष हर वक्त लड़ाई के ही मूड में ही रहते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ सालों पहले जमीन को लेकर हत्या भी हो गई थी. अभी जिस सागर को मारा है वह करीब डेढ़ साल बाद राजगढ़ लौटा है. वह एक दुकान पर खड़ा था तो सोंधिया गुट से किसी ने उसके साथ विवाद किया. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि सोंधिया गुट के कई लड़कों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह मारा.