रायसेन में 12 लाख के गहने ले उड़ीं महिलाएं.
बरेली में महिलाओं ने बच्चे का शातिर चोरों की तरह इस्तेमाल किया. उन्होंने बच्चे के हाथों 12 लाख रुपए की कीमत के गहने चोरी करा लिए. सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. पिछले कुछ सालों में रायसेन में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं.
- Last Updated:
December 17, 2020, 1:32 PM IST
रायसेन. अगर ये वीडियो आप देख लेंगे तो आपका महिलाओं और बच्चों के ऊपर से विश्वास उठ जाएगा. वीडियो इस बात का सबूत है कि अपराध की कोई उम्र नहीं होती. वीडियो है तो रायसेन की बरेली का, लेकिन सबक पूरे विश्व को दे सकता है. चोरी के इस तरीके से इस चोर गैंग ने 12 लाख की ज्वेलरी उड़ा ली. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पूरे इलाके में चर्चा शुरू हो गई. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि इस तरह भी उनके इलाके में कोई चोरी कर सकता है.
रायसेन की बरेली में एक ज्वेलरी शॉप का सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि बुर्का पहने दो औरतें दुकान में आती हैं. इस बीच वे देखती हैं कि दुकान के कर्मचारी दूसरे ग्राहकों से बात कर रहे हैं. इस बात वे फायदा उठाती हैं और अपने साथ आए छोटे बच्चे को ज्वेलरी शॉप के काउंटर के दूसरी ओर भेजती हैं. वह बच्चा ज्वेलरी से भरा डिब्बा उठाकर महिला को दे देता है. महिला चुपचाप ये डिब्बा अपने कपड़ों में छिपा लेती है और फिर सब चुपचाप दुकान से निकल जाते हैं.
दुकान संचालक के उड़े होशदुकान संचालक ने जैसे ही सीसीटीवी फूटेज देखा तो उसके होश उड़ गए. पूरे इलाके में इस चोरी की खबर फैल गई. उसने तुरंत पुलिस को कॉल किया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि रायसेन में इस तरह से चोरी करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है. कुछ हफ्ते पहले ही इस तरह की चोरी ने सनसनी फैला दी थी. गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले ही पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने चोरों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी. यह मुहिम विशेष रूप से चेन झपटने वालों के खिलाफ शुरू की गई थी. शुक्ला ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि उनकी मुहिम में पिछले दो सालों से चोरी कर रहे चोर गिरफ्त में आ गए थे. उस दौरान पुलिस का दावा था कि उसने चोरी किया माल भी बरामद कर लिया है.