IND vs AUS: ‘एडिलेड टेस्ट में हिल गई पृथ्वी!’ देखें VIDEO

IND vs AUS: ‘एडिलेड टेस्ट में हिल गई पृथ्वी!’ देखें VIDEO


पृथ्वी शॉ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने मैच की दूसरी ही गेंद पर विकेट गंवा दिया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 17, 2020, 10:12 AM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. गुरुवार (17 दिसंबर) को एडिलेड में शुरू हुए मैच में भारत ने टॉस जीता. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह विकेट अच्छा है और इस पर खूब रन बन सकते हैं. हालांकि, उनकी उम्मीद को शुरुआत में ही झटका लगा, जब ओपनर पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए. जब वे आउट हुए, तब भारतीय टीम का भी खाता नहीं खुला था.

भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के साथ अपनी पारी शुरू की. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहले ओवर में गेंदबाजी थमाई. पृथ्वी शॉ ने मैच की पहली गेंद का सामना किया. उन्होंने पहली गेंद को डिफेंसिव अंदाज में खेला. लेकिन दूसरी ही गेंद पर स्टार्क ने उनके डिफेंस को भेदते हुए गिल्लियां बिखेर दीं.

पृथ्वी शॉ, जो अभ्यास मैचों में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे, उनका आत्मविश्वास कमजोर दिखा. वे आधे-अधूरे मन से स्टार्क की गेंद को खेलने गए. गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप से जा टकराई. पृथ्वी के कमजोर डिफेंस पर सोशल मीडिया पर एक क्रिकेटप्रेमी ने लिखा, ‘एडिलेड में हिल गई पृथ्वी. IND vs AUS’

इससे पहले टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘यह एक बेहतरीन विकेट है. हार्ड है. इस पर अच्छे रन बन सकते हैं. अगर आप विदेश में खेल रहे हैं तो पहले बैटिंग करके रन बनाना अच्छा रहता है. हमने मैच की अच्छी तैयारी की है. हमारे खिलाड़ियों ने नेट्स पर खूब मेहनत की है और कुछ अभ्यास मैच भी खेले हैं.’





Source link