पृथ्वी शॉ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने मैच की दूसरी ही गेंद पर विकेट गंवा दिया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 17, 2020, 10:12 AM IST
भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के साथ अपनी पारी शुरू की. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहले ओवर में गेंदबाजी थमाई. पृथ्वी शॉ ने मैच की पहली गेंद का सामना किया. उन्होंने पहली गेंद को डिफेंसिव अंदाज में खेला. लेकिन दूसरी ही गेंद पर स्टार्क ने उनके डिफेंस को भेदते हुए गिल्लियां बिखेर दीं.
पृथ्वी शॉ, जो अभ्यास मैचों में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे, उनका आत्मविश्वास कमजोर दिखा. वे आधे-अधूरे मन से स्टार्क की गेंद को खेलने गए. गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप से जा टकराई. पृथ्वी के कमजोर डिफेंस पर सोशल मीडिया पर एक क्रिकेटप्रेमी ने लिखा, ‘एडिलेड में हिल गई पृथ्वी. IND vs AUS’
With the second ball of the Test! #OhWhatAFeeling@Toyota_Aus | #AUSvIND pic.twitter.com/4VA6RqpZWt
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020
इससे पहले टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘यह एक बेहतरीन विकेट है. हार्ड है. इस पर अच्छे रन बन सकते हैं. अगर आप विदेश में खेल रहे हैं तो पहले बैटिंग करके रन बनाना अच्छा रहता है. हमने मैच की अच्छी तैयारी की है. हमारे खिलाड़ियों ने नेट्स पर खूब मेहनत की है और कुछ अभ्यास मैच भी खेले हैं.’