IND vs AUS: रहाणे की कप्‍तानी के फैन हुए तेंदुलकर, कहा- वह हल्‍के में नहीं लेते कोई बात

IND vs AUS: रहाणे की कप्‍तानी के फैन हुए तेंदुलकर, कहा- वह हल्‍के में नहीं लेते कोई बात


अजिंक्‍य रहाणे ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों में टीम इंडिया की कप्‍तानी करेंगे. (फोटो- BCCI)


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 17, 2020, 6:13 AM IST

मुंबई. भारतीय कप्‍तान विराट की अगुआई में टीम इंडिया एडिलेड में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों से बीच पहला मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. इस ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर कोहली का यह आखिरी मैच होगा. इसके बाद कोहली अपने पहले बच्‍चे के जन्‍म के लिए भारत लौट जाएंगे. इसके बाद अजिंक्‍य रहाणे बाकी बचे तीन मैचों में टीम की कमान संभालेंगे. रहाणे की कप्‍तानी पर दिग्‍गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का मानना है कि रहाणे काफी ‘समझदार’ हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अपनी संतुलित आक्रामकता से अच्छी कप्तानी करेंगे.
दरअसल रहाणे ने धर्मशाला में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभाली थी और तेंदुलकर ने वहां रहाणे को कप्‍तानी करते हुए देखा था. जिस वजह से उन्‍हें रहाणे से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद है. उन्होंने ‘ स्पोटर्स टुडे’ से बात करते हुए कहा कि वह अजिंक्य रहाणे को जानते हैं और उन्‍हें पता है कि वह काफी समझदार और संतुलित है. तेंदुलकर ने कहा कि रहाणे आक्रामक हैं, मगर उनकी आक्रामकता नियंत्रित है. दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने कहा कि उन्‍होंने रहाणे के साथ जितना समय बिताया है, उस आधार पर जानते हैं कि वह काफी मेहनती हैं.

यह भी पढ़ें : 

IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट में लारा और तेंदुलकर के 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहलीIND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया के सामने कोहली की मजबूत टीम के खिलाफ गुलाबी गेंद क्रिकेट में दबदबा रखने की चुनौती

तेंदुलकर ने कहा कि रहाणे किसी बात को हल्‍के में नहीं लेते. उन्‍होंने कहा कि अगर आप मेहनत करते रहते हैं, ईमानदार हैं और परिणाम अपने आप मिलता है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज शुरू होने से पहले तेंदुलकर ने कहा कि उन्‍हें पूरा यकीन है कि टीम की तैयारी अच्छी होगी. उन्‍होंने टीम को सलाह देते हुए कहा कि वह नतीजे पर ध्‍यान न दें, बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान दें. अपने आप ही परिणाम मिल जाएगा.





Source link