IND VS AUS: विराट कोहली को मिला ‘तोहफा’, टिम पेन उछलते रहे और कर दी ‘गलती’

IND VS AUS: विराट कोहली को मिला ‘तोहफा’, टिम पेन उछलते रहे और कर दी ‘गलती’


IND VS AUS: विराट कोहली को मिला बड़ा जीवनदान (फोटो-एपी)

नाथन लायन की गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) आउट थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने DRS ही नहीं लिया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 17, 2020, 1:39 PM IST

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ा विकेट विराट कोहली (Virat Kohli) का है लेकिन कंगारू टीम ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय कप्तान को गिफ्ट दे दिया. दरअसल एडिलेड टेस्ट के दूसरे सत्र में नाथन लायन (Nathan Lyon) के ओवर के दौरान गेंद विराट कोहली के ग्लव्ज़ पर लगकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में गई. लेकिन टिम पेन को आवाज नहीं आई और उन्होंने डीआरएस नहीं लिया. इसके बाद जो रिप्ले में दिखा वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ाने के लिए काफी था.

विराट कोहली के खिलाफ नहीं लिया डीआरएस
एडिलेड टेस्ट के 36वें ओवर में नाथन लायन की पहली गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई. लायन की गेंद विराट कोहली के ग्ल्व्ज़ की ओर गई और उसके बाद वो विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में समा गई. इसके बाद टिम पेन और शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड तेज अपनी करने लगे. दोनों ने रिव्यू लेने पर बातचीत की लेकिन पेन को लगा कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले और ग्ल्व्ज़ को नहीं छुआ. इसके बाद स्क्रीन पर जो दिखा उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ा दिये. हॉट स्पॉट में दिखा कि गेंद ने विराट कोहली के ग्ल्वज़ को छुआ था और अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम रिव्यू लेती तो भारतीय कप्तान आउट करार दिये जाते.

IND VS AUS: चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल को देख शेन वॉर्न और एलेन बॉर्डर क्यों चिढ़ने लगे? जानिए वजह

एडिलेड में खतरनाक हो जाते हैं विराट कोहली
विराट कोहली को मिला ये जीवनदान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा खतरा है क्योंकि भारतीय कप्तान का एडिलेड के मैदान पर कमाल का प्रदर्शन रहा है. विराट कोहली ने एडिलेड के मैदान पर 3 शतक ठोके हैं और उनका औसत 70 से भी ज्यादा है. अगर विराट कोहली एडिलेड में टिक जाते हैं तो उनके खिलाफ डीआरएस ना लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत खराब फैसला साबित होगा.





Source link