IND VS AUS: विराट कोहली को मिला बड़ा जीवनदान (फोटो-एपी)
नाथन लायन की गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) आउट थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने DRS ही नहीं लिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 17, 2020, 1:39 PM IST
विराट कोहली के खिलाफ नहीं लिया डीआरएस
एडिलेड टेस्ट के 36वें ओवर में नाथन लायन की पहली गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई. लायन की गेंद विराट कोहली के ग्ल्व्ज़ की ओर गई और उसके बाद वो विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में समा गई. इसके बाद टिम पेन और शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड तेज अपनी करने लगे. दोनों ने रिव्यू लेने पर बातचीत की लेकिन पेन को लगा कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले और ग्ल्व्ज़ को नहीं छुआ. इसके बाद स्क्रीन पर जो दिखा उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ा दिये. हॉट स्पॉट में दिखा कि गेंद ने विराट कोहली के ग्ल्वज़ को छुआ था और अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम रिव्यू लेती तो भारतीय कप्तान आउट करार दिये जाते.
Is that a tiny hot spot on the glove? #AUSvIND live: https://t.co/LGCJ7zSdrY pic.twitter.com/cAodLKWOf5
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020
एडिलेड में खतरनाक हो जाते हैं विराट कोहली
विराट कोहली को मिला ये जीवनदान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा खतरा है क्योंकि भारतीय कप्तान का एडिलेड के मैदान पर कमाल का प्रदर्शन रहा है. विराट कोहली ने एडिलेड के मैदान पर 3 शतक ठोके हैं और उनका औसत 70 से भी ज्यादा है. अगर विराट कोहली एडिलेड में टिक जाते हैं तो उनके खिलाफ डीआरएस ना लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत खराब फैसला साबित होगा.