नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया गुरुवार (17 दिसंबर) को एडिलेड शुरू होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गुलाबी गेंद के क्रिकेट में दबदबे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का अनुभव है और उसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा निश्चित रूप से मिलेगा. टीम इंडिया ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से मात दी थी. भारत की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. इसी के साथ विराट कोहली पहले एशियाई कप्तान बन गए थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं हैं और 3 ड्रॉ खेली हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन.
ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड.
Source link