एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां रन आउट होना बेहद अहम मोड़ रहा जिससे मैच का पासा थोड़ा उनकी तरफ पलट गया.
टीम इंडिया (Team India) एक वक्त 3 विकेट पर 188 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच फैसला लेने में हुई देरी की वजह भारतीय कप्तान रन आउट हो गए. कोहली ने शानदार 74 रन की पारी खेली. जब दिन का खेल खत्म हुआ तब भारत ने 6 विकेट पर 233 रन बना लिए थे.
Nightmare scenario for India, pure joy for Australia!
Virat Kohli is run out after a mix up with Ajinkya Rahane! @hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/YdQdMrMtPh
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020
नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने पहले दिन के खेल के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ये बेहद अहम था. इस तरह से विकेट हासिल करना और वो भी विराट का तो यह अहम मोड़ था. वो बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था इसलिए इस तरह से विकेट मिलने से बहुत खुशी हुई.’
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan के अवतार में नजर आए David Warner, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
लॉयन से कोहली और चेतेश्वर पुजारा के साथ जंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन दोनों की बैटिंग स्टाइल अलग-अलग है और वह चुनौती का लुत्फ उठाते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये अच्छा था. अच्छी बातचीत भी हुई लेकिन यह जंग दुनिया के 2 बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ थी. पहले दिन के विकेट पर ये बहुत बड़ी चुनौती थी. उनकी (कोहली और पुजारा) स्पिन गेंदबाजी खेलते हुए स्टाइल और रवैया अलग है. मुझे हमेशा बेस्ट बल्लेबाजों के खिलाफ चुनौती पसंद आती है.’
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को आउट करने वाले लॉयन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर संतोषजनक दिन रहा लेकिन हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. हम अभी जिस स्थिति में हैं उससे खुश हैं लेकिन हम गेंदबाजी यूनिट के तौर पर और बेहतर कर सकते हैं. हम खुश हैं लेकिन अभी काफी कुछ करना बाकी है.’
(इनपुट-भाषा)