इंदौर में डबल मर्डर: 17 साल की बेटी ने प्लानिंग कर मरवाया मम्मी-पापा को

इंदौर में डबल मर्डर: 17 साल की बेटी ने प्लानिंग कर मरवाया मम्मी-पापा को


इंदौर में पुलिस आरक्षक और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई.

इंदौर में डबल मर्डर ने सनसनी मचा दी थी. एसएएफ में ड्राइवर ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम के हत्यारों को पुलिस ने रात को ही पकड़ लिया. हत्यारा कोई और नहीं निकला, बल्कि उनकी अपनी 17 साल की बेटी और उसका बॉयफ्रेंड निकला. लड़के ने कुछ दिनों पहले ही शर्मा को देख लेने की धमकी दी थी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 18, 2020, 8:33 AM IST

इंदौर. शहर में सनसनी फैला देने वाले डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. रुक्मणी नगर में रहने वाले एसएएफ में ड्राइवर ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम को उनकी अपनी नाबालिग बेटी और उसके बॉयफ्रेंड ने बाकायदा प्लान करके मारा. नाबालिग बेटी 17 साल की है जो 11वीं में पढ़ती है और उसका प्रेमी धनंजय यादव है. दोनों को गुरुवार देर रात रतलाम के पास से पकड़ लिया गया था. पुलिस के मुताबिक, ये हत्या सुबह करीब 5 बजे हुई, जिसमें धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया.

पुलिस ने बताया कि सुबह जब हत्या की जा रही थी, उस वक्त बेटी बाहर कुत्ता घुमा रही थी. इस दौरान जब घर से आवाज आई तो दादा-दादी और पड़ोसी जागे. उनके पूछने पर बेटी ने बोला कि पापा नशे में मम्मी से लड़ रहे हैं. ये सुनकर सब चले गए.

बेटे ने देखीं लाशें फिर तोड़ा दरवाजा

सुबह 8 बजे दादा-दादी के घर सो रहे बेटे ने खिड़की से देखा तो उसे खून से सनी लाशें दिखाई दीं. उसने जैसे-तैसे दरवाजा तोड़ा. दोनों के शव चादर में लिपटे हुए थे. बताया जा रहा है कि धनंजय गांधीनगर के पूर्व उपसरपंच का लड़का है, जिसे शर्मा ने कुछ दिन पहले चांटे मारे थे. उस दौरान धनंजय ने उन्हें धमकी भी दी थी. पुलिस के मुताबिक, हत्या की प्लानिंग पहले से ही की गई थी. क्योंकि, घर में सीसीटीवी लगे हुए हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया था. मर्डर के बाद से बेटी का मोबाइल भी बंद था.बेटी ने लिखा था- पापा शोषण करते हैं

गौरतलब है कि जांच के दौरान पुलिस की मुश्किल तब और बढ़ गई थी, जब मृतक की बेटी का लिखा पत्र मिला था. बेटी ने पत्र में लिखा था कि उसके पिता उसका शोषण करते थे और मां उनका साथ देती थीं. इस वजह से परेशान होकर वह घर छोड़कर जा रही है और उसे ढूंढने का प्रयास नहीं किया जाये. बस यहीं से पुलिस के शक की सुई बेटी पर घूम गई.  पुलिस को आशंका थी कि जांच की दिशा भटकाने के लिए बेटी ने यह पत्र जान बूझकर घर में छोड़ा.  परिजनों से पूछताछ करने पर सामने आया था कि उसका किसी धनजंय के साथ लव अफेयर है. दोनों को पुलिस ने घेरकर रतलाम से गिरफ्तार कर लिया.





Source link