पीएम ने रायसेन में किसानों को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अंदाज में किसानों को संबोधित किया. एक-एक पहलू पर किसानों से बात की. उन्होंने कहा कि हमने किसानों की हर उस मांग को माना है, जिस पर पिछले कई वर्षों से केवल विचार ही चल रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 18, 2020, 3:04 PM IST
कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने किसानों का स्वागत किया. उन्होंन कहा कि पहले किसान क्रेडिट कार्ड हर किसी को नहीं मिलता था. लेकिन हमारी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड हर किसान के लिए उपलब्ध कराया है. हमारी सरकार ने किसान की एक-एक जरूरत को ध्यान रखते हुए कदम उठाए. बीते कई दिनों से जो कानून बने हैं कृषि सुधार कानून रातों रात नही आए, कई राज्य सरकारों, किसान, कृषि वैज्ञानिकों के साथ कई वर्षों से बात करने के बाद ये कानून आए हैं.
मुझे क्रेडिट मत दो- विपक्षी दलों आप रख लो
मोदी ने कहा- विपक्ष सोच रहा है कि जो काम हम केवल कहते थे वो मोदी ने कैसे किये. आप मुझे क्रेडिट मत दो, सारा क्रेडिट राजनीतिक दलों आप रख लो. मुझे केवल किसानों की तरक्की चाहिए. आप किसानों को भ्रमित करना छोड़ दो. ये कानून 6-7 महीने पहले आए, अब राजनीति की जा रही है, किसानों को विरोध के लिए आगे किया जा रहा है. मोदी ने किसानों से कहा- दाल पैदा करने वाले किसानों 50 हजार करोड़ रुपये दिए. हमने कानून में किसानों को आजादी दी है. किसान को जहां फायदा हो वहां बेचे, मंडी भी चालू है.