Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नागदा20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम पंचायत अटलावदा में गाेलमाल की जांच के बाद जनपद पंचायत ने सहायक सचिव संजय पाेरवाल की संविदा सेवा समाप्त करने के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक ग्रामीण परमेश्वर शर्मा और पप्पू शर्मा द्वारा 31 जुलाई 2020 काे शिकायत की गई थी। दाे दलाें से जांच के बाद पंचायत के प्रधान व प्रभारी सचिव संजय पाेरवाल काे जवाब प्रस्तुत करने का उचित समय दिया गया लेकिन संताेषप्रद जवाब नहीं देने और अधिक आहरित राशि जमा नहीं करने पर जनपद पंचायत सीईओ जिमी बाहेती द्वारा सहायक सचिव संजय पाेरवाल की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई, जिसके आदेश जनपद पंचायत ने बुधवार काे जारी किए हैं। मूल्यांकनकर्ताओं काे बख्शा शिकायतकर्ता पप्पू व परमेश्वर शर्मा के मुताबिक जनपद पंचायत द्वारा कार्याें में अनियमितता हाेने पर सहायक सचिव संजय पाेरवाल पर कार्रवाई कर सेवा समाप्त कर दी। वहीं पंचायत के निर्माण कार्याें का मूल्यांकन करने वालाें का बचा लिया है, क्याेंकि किसी भी पंचायत में निर्माण कार्य की राशि जारी करने के लिए मूल्यांकन जनपद पंचायत के जिम्मेदाराें द्वारा ही किया जाता है। वहीं मनरेगा में मजदूराें काे राशि का भुगतान मस्टर राेल से हाेता है। ऐसे में इन पर भी अफसरों को कार्रवाई करना चाहिए।
निर्माण कार्य में की थी अनियमितता
पप्पू और परमेश्वर शर्मा द्वारा 31 जुलाई काे शिकायत की थी। इसमें नाला ट्रेंचिंग कार्य किए बिना मजदूराें के नाम पर मनरेगा से 68 हजार से अधिक की राशि निकाल ली गई। सड़क निर्माण में भी अनियमितता की गई। स्ट्रीट लाइट में भी गाेलमाल किया, जिस पर जनपद पंचायत द्वारा दाे दल बनाकर जांच कराई। पहली जांच में नाला ट्रेंचिंग में अनियमितता सामने आई। दूसरी में लगभग 8 लाख रुपए निर्माण कार्य से अधिक निकाल लेने की बात सामने आई। स्ट्रीट लाइट खरीदी में भी नियमाें की अवहेलना की गई। यही नहीं बिना इंजीनियर ले-आउट के निर्माण कार्य शुरू करा दिया। 2 माह से अकुशल मजदूराें काे कार्य भी नहीं दिया। इसे लेकर जपं द्वारा राशि वसूली, कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। बुधवार काे जपं द्वारा सहायक सचिव पाेरवाल की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई।