- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- More Than 5 Thousand Electricity Bills Will Be Given To Notices Of Attachment, 79 Connections Cut, 11 Cases Of Theft Registered
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम ने कार्रवाई के दौरान बिजली चोरों के यहां से हीटर और तार जब्त किया।
- पांच टीमों ने 634 बकायादारों से किया संपर्क, 315 लोगों ने कराए बिल जमा
बिजली कंपनी ने राजस्व शुक्रवार को भी वसूली अभियान जारी रखा। पांच टीमों ने घूमकर बिजली चोरी के 11 मामले दर्ज किए। 79 बकायादारों के बिजली कनेक्शन भी काटे। साथ ही, 634 लोगों से संपर्क कर उनसे बिल जल्द जमा के लिए भी कहा गया। सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि गोला कुआं, वर्धमान कॉलोनी, राधा तिराहा, सदर, आंबेडकर वार्ड और मकरोनिया में कनेक्शन काटे गए। चोरी के केस दर्ज करने के दौरान तीन हीटर भी जब्त किए गए। सहायक अभियंता शैलेष सुमन और कनिष्ठ अभियंता मीनल पंत की टीमों ने यह 11 पंचनामे बनाए।
एक हफ्ते में 400 से ज्यादा कनेक्शन काटे
बिजली कंपनी की टीमों द्वारा पिछले एक हफ्ते में 400 से अधिक बकायादारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। अब टीमें ऐसे बकायादारों पर नजर रखेंगी, जिन्होंने कनेक्शन कटने के बाद बिल जमा किए बिना उन्होंने दोबारा जोड़ लिया। इसके लिए एई आयुषी जैन, रोहित सोलंकी और शैलेन्द्र चौबे के नेतृत्व में टीमें शुक्रवार से ही रात में भी भ्रमण करेंगी। ऐसा केस मिलता है, तो मामला दर्ज किया जाएगा।
आज से जारी होंगे कुर्की के नोटिस
ऐसे बिजली उपभोक्ता, जिनका बिल 5 हजार रुपए से अधिक है और पिछले तीन माह से उन्होंने जमा नहीं किया है। उनके खिलाफ शनिवार से कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा कुर्की के नोटिस जारी किया जाएगा। बड़े उपभोक्ता, जिनका बिल 25 हजार रुपए से अधिक है। उनके घर भी टीमें जाएंगी और कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। दो दिन पहले टीमों ने 800 बकायादारों के घर-घर जाकर संपर्क किया था। इनमें से 315 ने बिल जमा करा दिए हैं।