बीजा नगरी: साढ़े 72 घंटे बाद मिला कंडारी तालाब के दूसरे किनारे से बुजुर्ग रामा का शव

बीजा नगरी: साढ़े 72 घंटे बाद मिला कंडारी तालाब के दूसरे किनारे से बुजुर्ग रामा का शव


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शाजापुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीजा नगरी के पास सोमवार दोपहर करीब 1 बजे कंडारी तालाब में नहाने के दौरान डूबे बीजानगरी निवासी रामा पिता देवा मेघवाल का शव घटना के साढ़े 72 घंटे बाद तालाब के दूसरे किनारे जो आंबा बड़ौद की ओर है, के पास पानी में तैरता हुआ मिला। बीजा नगरी चौकी पर पदस्थ एएसआई दिनेश सिंह भदौरिया ने बताया ग्रामीणों की मदद से रामा का शव निकलाया गया। रामा ने केवल साफी लपेट रखी थी। एसडीओपी ज्योति उमठ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द किया गया है। रामा तालाब के पास स्थित खेत पर हाली का काम करता था व तालाब पर नहाने गया था।



Source link