शाजापुर में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
शाजापुर में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकते. पुलिस ने गुरुवार रात भी कंजरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस पर इस हमले ने उसके सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी.
- Last Updated:
December 18, 2020, 1:45 PM IST
सुन्दरसी थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन चोरी और लूट से जुड़े कुछ अपराधी क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस बोरसाली गांव पहुंची और नाकेबंदी की. पुलिस टीम नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि इस बीच उन्हें मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग दिखे. पुलिस ने उन्हें अपने पास आने का इशारा किया. जैसे ही ये मोटरसाइकिल पुलिस के पास पहुंची, तो चारों आरोपियों ने एक साथ चाकू निकाल लिए और पुलिस पर ही चाकूओं से हमला बोल दिया. इससे पहले कि पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते घायल हो गए. इस हमले में टीआई आरके बोडाना, एसआई दीपक धुर्वे सहित दो आरक्षक घायल हो गए.
बड़ी-बड़ी वारदातों में आरोपियों का हाथ
घटना की जानकारी लगते ही बेरछा एसडीओपी, बेरछा टीआई और बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया. ये टीम फरार तीनों कंजरों की तलाश कर रही है. बताया जाता है यह सभी आरोपी ट्रक कंटिंग से लेकर वाहन चोरी जैसी कई वारदातों में शामिल हैं. सभी आरोपी कंजर माधोपुरा डेरे के बताए जा रहे हैं। इस इलाके में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. कुछ दिनों पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दावे तो करता है, लेकिन इस घटना ने उनके दावों की पोल ही खोल दी. जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कितना सुरक्षित होगा, ये सोचने की बात है.