युकां चुनाव परिणाम: युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भरतशंकर जोशी ने कहा- कार्यकर्ताओं में जोश भरना उनकी प्राथमिकता

युकां चुनाव परिणाम: युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भरतशंकर जोशी ने कहा- कार्यकर्ताओं में जोश भरना उनकी प्राथमिकता


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Newly Elected District President Of Youth Congress Bharatshankar Joshi Said Making Workers Enthusiastic Is Their Priority

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित युकां जिलाध्यक्ष को फूलमाला से लाद दिया

  • कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

युवक कांग्रेस उज्जैन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कार्यकर्ताओं में जोश भरना है। पार्टी की रीति-नीति को दूरदराज के क्षेत्रों में आखिरी छोर पर बैठे युवाओं तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। आजादी के आंदोलन से लेकर आजादी के बाद तक भारत को विश्व में नई पहचान दिलाने में कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा पार्षद प्रत्याशी विजयी होंगे। महापौर भी कांग्रेस का ही होगा।

भास्कर से चर्चा से पहले पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जोशी को जिलाध्यक्ष पद के लिए हुए ऑनलाइन मतदान में 4402 मत प्राप्त हुए। 558 मत प्राप्त कर दिलीप फतरोड़ जिला उपाध्यक्ष बने। 422 मत पाकर आयुष शुक्ला जिला सचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं। बतातें चलें कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी पूर्व विधायक बटुक शंकर जोशी के पुत्र हैं।

उज्जैन उत्तर विस में दीपेश जैन जीते

उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए दीपेश जैन अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। उन्हें 569 मत मिले। युवा नेता बबलू खिंची ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक सोलंकी निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इसके अलावा अतुल चौरसिया और योगेश याद को उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के महासचिव पद पर जीत मिली।



Source link