लेडी बटलर: नशीली गोलियां खिलाकर महिला के अश्लील फोटो खींचे, शादी का झांसा देकर 10 साल से कर रहा था दैहिक शोषण

लेडी बटलर: नशीली गोलियां खिलाकर महिला के अश्लील फोटो खींचे, शादी का झांसा देकर 10 साल से कर रहा था दैहिक शोषण


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • They Took Obscene Photos Of Women After Feeding Them, They Had Been Exploiting Them For 10 Years By Pretending To Marry

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • दतिया के सरकारी अस्पताल में पदस्थ है आरोपी डॉक्टर

लेडी बटलर अस्पताल के पूर्व प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेशसिंह तोमर पर उनकी अटेंडर महिला ने नशीली गोलियां खिलाकर अश्लील फोटो खींचने और ब्लैकमेल कर ज्यादती का आरोप लगाया है। शिकायत जांच के बाद दतिया कोतवाली पुलिस ने शून्य पर कायमी कर मामला खंडवा पुलिस को भेजा है। आरोपी 10 साल से ज्यादती करता आ रहा है। पीड़िता का एक बेटा भी है, जो अब नौ साल का हो गया। आरोपी डॉक्टर शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। महिला से अचानक रिश्ता तोड़ दिया।

एफआईआर में पढ़िए पीड़िता की जुबानी…

पीड़ित महिला निवासी जसवाड़ी रोड खंडवा ने दतिया कोतवाली में की गई लिखित शिकायत में बताया कि डॉ. सुरेशसिंह तोमर निवासी पुराना हॉस्पिटल, बसई जिला दतिया, उसके साथ लगातार दस साल से बलात्कार कर रहा है। 27 जून 2010 को मेरा अमरावती महाराष्ट्र के एक युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह हुआ। पति के साथ 20 दिन रही। इस दौरान तलाक की कार्रवाई शुरू होने से मैं अपने पिता के घर खंडवा में ही रुक गई। खंडवा लेडी बटलर महिला अस्पताल के पास डॉ. सुरेशसिंह तोमर के क्लिनिक पर सितंबर 2010 में नौकरी पर लग गई। इस दौरान जनवरी में डॉ. तोमर ने मुझे नशे की गोलियां खिलाकर मेरे साथ नग्न अवस्था में फोटो खींचे लिए। जब मैं होश में आई और विराेध किया तो मुझे अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर बलात्कार करता रहा। मुझे आश्वस्त किया कि मैं तुम्हारे साथ शादी कर लूंगा। मेरे आधार कार्ड सहित संपूर्ण दस्तावेजों में पति के रूप में डॉ. तोमर का ही नाम दर्ज है। डॉ. तोमर ने मेरे साथ जनवरी 2011 से 3 अक्टूबर 20 तक निरंतर दुष्कर्म किया। 21 अक्टूबर 11 को मैंने बेटे को जन्म दिया। मेरे बेटे की आयु इस समय 9 साल है। डॉ. तोमर का तबादला 2013 में खंडवा से दतिया हो गया। तब से हम पति-पत्नी के रूप में दतिया में रह रहे थे। आज (16 दिसंबर 20) से 2 माह पूर्व से सुरेश मेरे पास नहीं आए। डॉ. सुरेश मुझे धौंस दे रहा है कि मैं पहले से ही शादीशुदा हूं, तुम्हें अपने साथ नहीं रख सकता। मुझे अब तक शादी के नाम पर धोखा देकर सुरेश बलात्कार करता रहा। मेरी रिपोर्ट दर्ज की जाए। दतिया कोतवाली की उपनिरीक्षक श्रद्धा राजा चौहान ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धारा 376(2) एन के तहत प्रकरण दर्ज किया।

विवादों में रहा है डॉ. तोमर
जिले के लेडी बटलर अस्पताल में डॉ. सुरेश तोमर का कार्यकाल विवादित रहा है। वे करीब तीन साल तक खंडवा में पदस्थ रहे। इस दौरान प्रसव के लिए आई कई महिलाओं ने तोमर पर आरोप लगाए। अस्पताल के प्रसव कक्ष में तोमर की उपस्थिति पर महिलाओं व तोमर के बीच अकसर विवाद होता था। तोमर की हरकत को लेकर कई बार हंगामा भी हुआ।

शिकायत पर निलंबित
डॉ. तोमर की पहली पत्नी को जब पता चला कि वह किसी और महिला के साथ रहते हैं तो इस बात पर घर में हंगामा हो गया। पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन सहित पुलिस को की गई। पहली पत्नी ने तोमर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर पूरे मामले की शिकायत की। जिसके चलते तोमर को डेढ़ महीने पहले निलंबित कर दिया।

^अगर दतिया में प्रकरण दर्ज हुआ है तो केस डायरी खंडवा आने के बाद संबंधित थाने में आरोपी के खिलाफ असल कायमी की जाएगी। -ललित गठरे, सीएसपी



Source link