शिकायत पर रोका: जड़ में हींग व नमक डालकर पेड़ काटा

शिकायत पर रोका: जड़ में हींग व नमक डालकर पेड़ काटा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खरगोनएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

शहर की डायवर्शन रोड स्थित अवनिग्राम कॉलोनी में खाली प्लाट पर मकान निर्माण के लिए पेड़ काटा जा रहा है। लोगों की शिकायत के बाद पेड़ काटना रोका गया। नगर पालिका के कर्मचारियों का कहना है कि यहां शैलेंद्र महाजन का प्लाट के पास पेड़ है। यहां शैलेंद्र ने पेड़ कटवाना शुरू किया। लोगों की शिकायत के बाद नपा ने रोका। कॉलोनी के अंकित भावसार ने बताया कि पेड़ 30 साल से ज्यादा समय से है। शैलेंद्र ने 2 फीट अतिरिक्त निर्माण भी किया है। पेड़ को काटने के लिए गड्ढा खोदकर जड़ों में हींग और नमक भी डाला है। इसकी शिकायत की तो पुलिस बुलाया गया। पुलिस के सामने शैलेंद्र ने खुद स्वीकारा कि पेड़ काटने के लिए उन्होंने किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली है।



Source link