Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
विदिशा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर पंकज जैन ने गुरूवार को खाई रोड, तोपपुरा आदि इलाके का दौरा किया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों का हटाया गया। सफाई में कमी नजर आने पर अमले को फटकार भी लगाई। गुरूवार को नगरपालिका के अमले ने तिलक चौक से लेकर माधवगंज तक रोड पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों का अतिक्रमण हटाते हुए जुर्माने की कार्रवाई की है। नपा के इंजीनियर अशोक राय ने कार्रवाई के दौरान 9 दुकानदारों के खिलाफ चालान बनाकर 3 हजार 300 रुपए की राशि वसूली की गई है। इस दौरान कई जगह पर दुकानदारों और नपा की टीम के बीच विवाद की स्थिति भी बनी।