Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल6 घंटे पहलेलेखक: राजेश गाबा
- कॉपी लिंक
शूटिंग के बीच ब्रेक मिलने से हुमा मुंबई रवाना हो गईं।
- सुभाष कपूर की वेब सीरीज शूटिंग भोपाल में चल रही
- हुमा कुरैशी निभा रही हैं बिहार की मुख्यमंत्री का किरदार
भोपाल की अलग-अलग लोकेशंस पर इन दिनों लाइट…कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई दे रही है। शहर में हुमा कुरैशी अभिनीत वेब सीरीज ‘महारानी’ और नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छोरी’ की शूटिंग जारी है।
मिन्टो हॉल में बिहार के सीएम का किरदार निभा रहीं हुमा कुरैशी ने देर रात तक शूटिंग में अपने शॉट को पूरी शिद्दत के साथ अंजाम दिया। शूटिंग के बीच ब्रेक मिलने पर हुमा मुंबई अपने घर रवाना हुईं। 20 दिसंबर को वे भोपाल वापस आकर फिर से शूटिंग में जुट जाएंगी।
गौरतलब है कि महारानी राजनीतिक ड्रामा सीरीज है। इसमें हुमा अपने राजनीतिक जीवन में आए उतार-चढ़ावों से गुजरती हुई दिखेंगी। बता दें कि इस सीरीज से सुभाष कपूर भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। सुभाष कपूर और हुमा कुरैशी इससे पहले 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में भी साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।