- Hindi News
- Career
- ICSI CS Foundation 2020| ICSI Has Released The Admit Card For The CS Foundation Exam 2020, The Exam To Be Held On December 26 27
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसंबर सेशन के लिए सीएस फाउंडेशन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के जरिए अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना 17 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना होगा। इसके अलावा कैप्चा कोड के साथ वेरीफिकेशन भी करना होगा।
26- 27 दिसंबर को होगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक CS फाउंडेशन परीक्षा 26- 27 दिसंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि एडमिट कार्ड के साथ ही आईडी कार्ड भी परीक्षा केंद्र ले जाना होगा। बिना आईडी कार्ड के परीक्षा हॉल पर जानें की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में करेक्शन के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर करें विजिट
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट कार्ड पर मौजूद डिटेल्स जैसे उम्मीदवार का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, प्रवेश संख्या, परीक्षा स्थल का नाम और पता, परीक्षा की तारीख और समय जैसे महत्वपूर्ण डिटेल्स को चेक कर लें। अगर किसी भी जानकारी में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर इसके लिए इंस्टीट्यूट को सूचित करें। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-