IND VS AUS: एडिलेड टेस्ट में भारत ने लाबुशेन को तीन जीवनदान दिये (साभार-बीसीसीआई)
India vs Australia: फील्डिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है और एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन उसके खिलाड़ियों ने मार्नस लाबुशेन को 3 जीवनदान दे दिये
- News18Hindi
- Last Updated:
December 18, 2020, 1:50 PM IST
एडिलेड में बेहद खराब फील्डिंग
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में महज 244 रन पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया को अपने गेंदबाजों से उम्मीद थी. बुमराह, उमेश यादव और शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी भी की और 3 मौके बनाए लेकिन फील्डरों ने एक के बाद एक कैच टपका दिये. फील्डरों को देख ऐसा लगा जैसे उन्होंने कैच ना पकड़ने की कसम ले ली है.
मैच का पहला कैच विकेटकीपर साहा ने छोड़ा. बुमराह की गेंद पर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद साहा के ग्ल्वज के पास से निकल गई. रिकी पॉन्टिंग ने साहा की कीपिंग को बेहद खराब बताते हुए कहा कि ये कैच लपका जाना चाहिए था. बता दें साहा को भारत का बेस्ट विकेटकीपर माना जाता है और इसीलिए उन्हें पंत पर वरीयता दी गई थी लेकिन इस विकेटकीपर ने लाबुशेन को मौका देकर सभी को निराश किया.विराट कोहली के रन आउट पर संजय मांजरेकर को याद आए सचिन तेंदुलकर, जानें क्या कहा
बुमराह-शॉ ने छोड़े कैच
जसप्रीत बुमराह और पृथ्वी शॉ ने भी मार्नस लाबुशेन के बेहद आसान कैच टपकाए. मोहम्मद शमी की बाउंसर पर लाबुशेन ने पुल शॉट खेला और गेंद फाइन लेग की ओर हवा में गई. जसप्रीत बुमराह बाउंड्री लाइन पर ही तैनात थे और उन्होंने आसान कैच छोड़ दिया. तीसरी गलती पृथ्वी शॉ से हुई जिन्होंने बुमराह की गेंद पर आसान कैच टपकाया. डिनर ब्रेक के बाद बुमराह ने लाबुशेन को बाउंसर फेंकी और स्क्वायर लेग पर खड़े शॉ ने आसान कैच टपका दिया. शॉ ने बल्लेबाजी में भी खाता नहीं खोला और अब फील्डिंग में भी उन्होंने खराब प्रदर्शन कर अगले टेस्ट में अपने लिए मौके लगभग खत्म कर दिये हैं. ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया इसी सीरीज में कैच छोड़ रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे और टी20 सीरीज में भी कैच टपकाए थे. न्यूजीलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम ने कैच टपकाए थे. भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर अगर ऐसे ही गिरता रहा तो वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बारे में सोचना छोड़ ही दे.