IND vs AUS First Test: टीम इंडिया का शर्मनाक सरेंडर, आखिरी 7 विकेट 56 रन पर गंवाए

IND vs AUS First Test: टीम इंडिया का शर्मनाक सरेंडर, आखिरी 7 विकेट 56 रन पर गंवाए


India vs Australia: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 233 रन बनाकर ठीक-ठाक स्थिति में थी. लेकिन वह दूसरे दिन महज 11 रन बनाकर 4 विकेट गंवा बैठी. भारतीय टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट 56 रन बनाने में ही गंवा दिए.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 18, 2020, 10:44 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. टीम इंडिया मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 233 रन बनाकर ठीक-ठाक स्थिति में थी. पहले दिन के खेल की समाप्ति पर ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद थे. उम्मीद की जा रही थी कि ये दोनों टीम को 300 के स्कोर के आसपास पहुंचा सकते हैं. लेकिन साहा और अश्विन दोनों ही अपने पहले दिन के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ सके और क्रमश: 9 और 15 रन बनाकर आउट हो गए. बाकी बल्लेबाज भी टीम में 11 रन ही जोड़ सके. इस तरह पूरी भारतीय टीम 244 रन बनाकर आउट हो गई. भारतीय टीम ने दूसरे दिन महज 11 रन जोड़ने में 4 विकेट गंवा दिए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से शुरू हुआ. भारत ने मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 233 रन बनाए. यह ना तो बेहतरीन स्थिति कही जा सकती थी और ना ही कमजोर. दूसरे दिन जब रविचंद्रन अश्विन और ऋद्धिमान साहा मैदान पर उतरे तो भारत उम्मीद कर रहा था कि अगर ये अच्छी साझेदारी करें तो स्कोर 300 के आसपास पहुंच सकता है.

भारत की इन उम्मीदों को तब झटका लगा जब अश्विन अपने पहले दिन के स्कोर 15 रन पर ही विकेट गंवा बैठे. अश्विन की तरह साहा भी अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद उमेश यादव (6) और जसप्रीत बुमराह (0) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. मोहम्मद शमी 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस तरह टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन अपने स्कोर में महज 11 रन जोड़कर 4 विकेट गंवा दिए. ओवरऑल बात करें तो भारतीय टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट महज 56 रन जोड़कर गंवा दिए. मैच के पहले दिन वह एक समय 3 विकेट पर 188 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी. 188 के स्कोर पर विराट कोहली रन आउट हुए. यह भारत को लगने वाला चौथा झटका था. इसके बाद पूरी टीम 244 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान कोहली (74) भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे.





Source link