वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने रूस पर अगले समर ओलंपिक (Summer Olympics) और विंटर ओलंपिक (Winter Olympics) में रूस (Russia) के भाग लेने पर बैन लगा दिया है. अब इस देश के खिलाड़ी ‘तटस्थ खिलाड़ी’ तौर पर इन ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले पाएंगे.
ओलंपिक और रूस का ध्वज (फोटो-Reuters)