Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुलताई20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- बड़वानी जिले के नागलवाड़ी निवासी पंकज कुशवाह ने जमा की थी फर्जी एफडी
जल संसाधन संभाग मुलताई में डेम निर्माण का ठेका लेकर सुरक्षा निधि के बदले फर्जी एफडी प्रस्तुत करने वाले युवक को पुलिस ने बड़वानी से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर मुलताई लाई। युवक के खिलाफ मुलताई पुलिस ने दो साल पहले धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। वर्ष 2017-18 में जल संसाधन संभाग ने दुनावा गांव के पास पाराखाती डेम निर्माण के लिए निविदा जारी की थी। ठेका बड़वानी जिले के नागलवाड़ी निवासी पंकज कुशवाह ने लिया था। ठेका लेने के बाद पंकज ने जल संसाधन संभाग के कार्यालय में निर्धारित राशि की बड़वानी जिले के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा द्वारा जारी की गई 3 लाख रुपए की एफडी की रसीद जमा की थी।
जल संसाधन संभाग के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री ने एफडी की जांच कराई तो बैंक द्वारा ऐसी किसी एफडी जारी नहीं करने की जानकारी दी। इस स्थिति में पंकज द्वारा जमा की गई एफडी की रसीद फर्जी होने के चलते संभागीय कार्यालय के कर्मचारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पंकज फरार चल रहा था
पुलिस ने 2018 में पंकज कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से पंकज फरार चल रहा था। मामले की जांच कर रहे दुनावा चौकी प्रभारी एसआई बसंत अहाके ने बताया सूचना मिली थी पंकज अन्य मामले में बड़वानी जेल में बंद है। कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट लेकर पंकज को मुलताई थाना लाए हैं। पंकज से पूछताछ की जा रही है।