कैश कांड में ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो) समर्थक नेताओं का नाम आने के बाद बीजेपी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के काले और गोरखधंधों की वजह से ही उन नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी थी. इस मामले में कोई भी लिप्त क्यों न हो कानून – अपना काम करेगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 19, 2020, 9:26 PM IST
दिग्विजयसिंह तो पहले से कहते रहे हैं कि चुनाव मैनेजमेंट से जीते जाते हैं. दिग्विजयसिंह ने धनबल बाहुबल से चुनाव जीतने की कोशिश की. कमलनाथ इस पूरे खेल के कर्ताधर्ता थे उन पर भी FIR होनी चाहिए.
कांग्रेस से बीजेपी में गए इन नेताओं के नाम सामने आए
सीबीडीटी की रिपोर्ट में कुछ ऐसे नेताओं के नाम भी हैं जो पहले कांग्रेस में थे, लेकिन अब बीजेपी में आ चुके हैं. इनमें राहुल लोधी, नारायण पटेल, बिसाहूलाल सिंह, रक्षा सिरोनिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, राज्यवर्धन दत्तिगांव, गिर्राज दंडोतिया, कमलेश जाटव, रणवीर जाटव, एदल सिंह कंसाना, सुमित्रा कासदेकर, प्रद्युम्न लोधी के नाम शामिल हैं. इनके साथ ही बीएसपी के दोनों विधायक और एसपी के एक विधायक के नाम भी शामिल हैं.कांग्रेस का पलटवार
आयकर की रिपोर्ट में कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आने पर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. आयोग ने उन अफसरों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं जिनका चुनाव करवाए जाने से कोई लेना-देना नहीं रहा. भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों पर आदेश देने का अधिकार चुनाव आयोग को नहीं है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हर तरह की जांच के लिए कांग्रेस नेता तैयार हैं.