खुलासा: शाजापुर के युवकों ने किया था हिरण का शिकार, डॉक्टर के दो दोस्त व एक मरीज भी आरोपी बने

खुलासा: शाजापुर के युवकों ने किया था हिरण का शिकार, डॉक्टर के दो दोस्त व एक मरीज भी आरोपी बने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Youths Of Shajapur Had Hunted Deer, Two Friends Of The Doctor And A Patient Were Also Accused

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

बीडीएस डॉक्टर के घर से मिले हिरण के मांस के मामले में पुलिस ने शिकारियों का भी पता लगा लिया। डॉक्टर के दो दोस्त व एक परिचित मरीज ने शाजापुर जिले के चिचोड़ीखेड़ा गांव के जंगल में हिरण का शिकार किया था। पुलिस ने सभी की पहचान करते हुए केस में डॉक्टर के अलावा तीन अन्य आरोपी बढ़ाए गए हैं।

फ्रीगंज घासमंडी निवासी डॉक्टर परवेज असलम के घर से पुलिस ने 14 दिसंबर को दबिश देकर हिरण का 9 किलो 800 ग्राम मांस जब्त किया था। इस मामले में रिमांड के दौरान पूछताछ में डॉक्टर ने स्वीकारा कि शाजापुर के चिचोड़ीखेड़ा गांव के बरकत खां पिता नेहमतउल्ला, फतेह पिता रहमत खां व गुलशेर खां ने हिरण का शिकार करने के बाद मांस के लिए फोन लगाया था। माधवनगर टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया दो आरोपी डॉक्टर के दोस्त व एक मरीज है। तीनों की तलाश की जा रही है।

डॉक्टर के पकड़े जाने की खबर लगते ही तीनों फरार हो गए हैं, जिनके यहां दबिश दी गई है। गिरफ्तार डॉक्टर ने यह भी स्वीकारा कि वह एक बार पहले भी उक्त युवकों से हिरण का मांस ला चुका था। आरोपी से घटना में प्रयुक्त कार एमपी13 सीसी-5558 जब्त की गई है। चार दिन का रिमांड खत्म होने पर शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।



Source link