डबल मर्डर: थाने पहुंचते ही प्रेमी डीजे और माता-पिता की हत्या में शामिल बेटी ने बता दी पूरी कहानी, कहा – मारते नहीं और भागते तो कहीं से भी खोज लेते

डबल मर्डर: थाने पहुंचते ही प्रेमी डीजे और माता-पिता की हत्या में शामिल बेटी ने बता दी पूरी कहानी, कहा – मारते नहीं और भागते तो कहीं से भी खोज लेते


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Double Murder Case Update; Daughter And Her Boyfriend Dhananjay Urf Dj Yadav Arrested By Police

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पुलिसकर्मी ज्योतिप्रसाद और नीलम की हत्या कर दी थी।

रुक्मणि नगर में गुरुवार को हुए एसएएफ के ड्राइवर ज्योति शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की हत्या करने वाली बेटी और उसके प्रेमी धनंजय उर्फ डीजे यादव को शुक्रवार तड़के पुलिस गिरफ्तार कर इंदौर ले आई। दोनों ने कबूला कि हत्या का षड़यंत्र दो दिन से चल रहा था। डीजे तो 21 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है, जबकि बेटी को नाबालिग होने पर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस की मानें तो आरोपियों ने थाने पहुंचते ही अपना जुर्म कबूल लिया। बिना किसी सख्ती के वे लगातार अपनी प्लानिंग एक-एक कर बताते रहे। हालांकि दोनों को अपने किये का कोई मलाल नहीं है।

कमरे में हत्या के बाद खून साफ करने की भी कोशिश की थी।

कमरे में हत्या के बाद खून साफ करने की भी कोशिश की थी।

लड़की ने बताया कि वह डीजे बहुत प्यार करती है। वे कुछ समय पहले मोहल्ले में ही आते-जाते मिले और यहीं से दोस्ती प्यार में बदल गई। यह बात मेरे परिवार को पता चल गई। वे डीजे से मिलने से मुझे रोकते थे। इसके बाद भी हम मिलते रहे। दो दिन पहले हमें उन्होंने साथ में देखा और डीजे की पिटाई कर दी। मुझे भी उनका गुस्सा झेलना पड़ा। यहीं से हमारे मन में साथ रहने और परिवार से दूर जाने की ख्याल आया। क्याेंकि पिता पुलिस में हैं, इसलिए डर था कि यदि भागे तो वे हमें खोज लेंगे और हमें मारेंगे। इसी कारण डीजे ने जब प्लानिंग बताई तो मैं उसके साथ हो गई।

इसके बाद हमने प्लान किया कि नींद की गोली खिलाकर वारदात को अंजाम देंगे, लेकिन मेडिकल से गोलियां नहीं मिल पाईं। इसके बाद डीजे दूसरी गोली लेकर आया और शाम को मुझे दे गया। मैंने रात में गोलियां खाने में मिला दी। डीजे ने हत्या के लिए पहले ही 500 रुपए में एक हथियार खरीद लिया था। रात साढ़े 3 बजे जब दोनों गहरी नींद में थे तभी मैंने डीजे को फोन कर बुला लिया। इसके बाद डीजे आया और बाहर वाले कमरे में सो रही मां को पहले हमने मारा। मां की चीख सुन पिता उठ गए और बाहर आते ही डीजे ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर ज्यादा होने के कारण मामले को संभालने के लिए बेटी कुत्ता लेकर रैकी करने लगी। इसके बाद आलमारी में रखे 1.19 लाख रुपए लिए और रवाना हो गए। वे दोनों राजस्थान के प्रतापगढ़ में शिफ्ट होना चाहते थे, इसलिए वे मंदसौर के रास्ते राजस्थान भाग रहे थे, लेकिन एक फोन के कारण पुलिस ने हमें मंदसौर में पकड़ लिया।

धनंजय ने पुलिसकर्मी की नाबालिग बेटी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया।

धनंजय ने पुलिसकर्मी की नाबालिग बेटी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया।

हत्या के बाद बाइक से भागे थे दोनों
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही शर्मा दंपती की हत्या करने वाले आरोपी धनंजय और उसकी नाबालिग प्रेमिका को मंदसौर की एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। वे दोनों बाइक से भागे थे। वहां की पुलिस ने होटल से पकड़ा और फिर इंदौर पुलिस उन्हें ले आई।



Source link